प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 नवंबर को बिहार आने वाले हैं. खबरों के मुताबिक पीएम आगामी 13 नवंबर को बिहार के दरभंगा एम्स का शिलान्यास करेंगे. वही 15 नवंबर को पीएम जमुई में आदिवासी समाज के भगवान बिरसा मुंडा के प्रतिमा का अनावरण करने भी पहुंचेंगे.
पीएम दरभंगा एम्स के शिलान्यास के साथ-साथ 10 हजार करोड़ से भी अधिक के नए पुराने एनएच चौड़ीकरण और बिजली पानी से जुड़ी योजनाओं की घोषणा कर सकते हैं. वही 15 नवंबर को झारखंड बॉर्डर से सटे जमुई में पीएम का कार्यक्रम है. इस दिन पीएम बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती के मौके पर जमुई में कार्यक्रम करेंगे और यहीं से आदिवासी समाज के वोटों को भेदने की कोशिश करेंगे.
दरभंगा एम्स निर्माण का काम एनबीसीसी लिमिटेड की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी एचसीसी इंडिया लिमिटेड कर रही है. इस निर्माण के लिए फिलहाल 1261 करोड़ रुपए का बजट आवंटित किया गया है. हालांकि इस बजट में आने वाले दिनों में वृद्धि की भी संभावना है. राज्य सरकार ने बिहार के दूसरे एम्स के लिए केंद्र सरकार को 188 एकड़ जमीन उपलब्ध कराई है. इस पूरी परियोजना को 36 महीने में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है.
बता दें कि 13 नवंबर को बिहार के चार सीटों पर उपचुनाव होने वाले हैं. वहीं इसी दिन झारखंड के भी 43 सीटों पर पहले चरण का मतदान होना है.