गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार के जमुई जिले में लोकसभा चुनाव के सभा के लिए पहुंचे थे. पीएम मोदी के आने और और चुनावी सभा करने पर राजद सुप्रीमो लालू यादव ने केंद्र सरकार को निशाने पर लिया है. शुक्रवार को लालू यादव ने अपने अंदर के कवि को जगाते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लगभग डेढ़ सौ शब्दों की कविता को पोस्ट किया. लालू यादव ने अपने कविता में झूठ का अंबार, झूठ का भंडार, झूठ का व्यापार यह सब लिखकर मोदी सरकार को घेरा है. इसके अलावा मोदी सरकार पर झूठे वादे करने का आरोप भी लगाया है.
लालू यादव ने अपने एक्स पर लिखा-
झूठ का अंबार- मोदी सरकार
झूठ का दरबार- मोदी सरकार
झूठ का भंडार- मोदी सरकार
झूठ का व्यापार- मोदी सरकार
झूठ की बयार, मोदी सरकार
झूठ की बहार, मोदी सरकार
झूठ की कतार, मोदी सरकार
झूठ शानदार- मोदी सरकार
झूठ जानदार- मोदी सरकार
झूठ जोरदार- मोदी सरकार
झूठ लगातार- मोदी सरकार
झूठ वजनदार- मोदीसरकार
झूठ बारम्बार- मोदी सरकार
झूठ से सरोबार- मोदी सरकार
झूठ का कारोबार- मोदी सरकार
नौकरी पर झूठ, इतिहास पर झूठ विकास पर झूठ,
वादों और इरादों में झूठ
हर जगह हर बात, हर सोच विचार में झूठ
इधर झूठ- उधर झूठ, दाएं भी झूठ- बाएं भी झूठ
परिवारवाद पर झूठ, भ्रष्टाचार पर झूठ
बंदा BJP में आए तो राजनीतिक धंधा
विपक्ष में है तो वो गंदा- ये भी झूठ
क्यों है इतना झूठ? कौन बोलता है इतना झूठ? जनता ने ठाना है, मोदी सरकार का झूठ मिटाना है.
बता दें कि पीएम मोदी ने जमुई की सभा से लालू यादव पर हमला बोलते हुए कहा था कि जो लोग नौकरी के नाम पर जमीन लिखवाते हैं वह देश का कभी भला नहीं कर सकते. सीएम नीतीश कुमार की तारीफ करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि नीतीश बाबू भी रेल मंत्री रहे, लेकिन उनके खिलाफ कभी कोई शिकायत नहीं आई, कोई सवाल नहीं उठा. घमंडियां गठबंधन की सरकार में खराब हालात की ट्रेन चलती थी. आज वन्दे भारत जैसी ट्रेन बिहार में दौड़ती है. कांग्रेस और राजद जैसी पार्टियों ने देश को बर्बाद कर दिया है. इन पार्टियों ने दुनिया में देश का नाम खराब किया है.