लोकसभा चुनाव के पांचवे चरण का प्रचार तेजी से चल रहा है. बीजेपी के स्टार प्रचारक पीएम मोदी लगातार रैलियां कर रहे हैं. पीएम शुक्रवार 17 मई को यूपी के बाद महाराष्ट्र के शिवाजी के पार्क में चुनावी जनसभा करेंगे. इसके बाद पीएम रैली भी करेंगे.
आज रैली की शुरुआत पीएम मोदी यूपी के फतेहपुर से की थी. इसके बाद पीएम हमीरपुर और बुंदेलखंड में जनसभा करेंगे. वहीं प्रधानमंत्री ने गुरुवार को यूपी के आजमगढ़, जौनपुरी, भदोही और प्रतापगढ़ में भी रैली की थी.
पांचवे चरण का चुनाव 20 मई को होना है. इस दौरान छह राज्य बिहार (5), झारखंड (3), यूपी (14), महाराष्ट्र (13), ओडिशा (5) पश्चिम बंगाल, जम्मू कश्मीर (1) और लद्दाख (1) के 49 सीटों पर चुनाव होंगे.
पीएम मोदी इस दौरान इन राज्यों में लगातार रैलियां कर रहे हैं. पीएम मोदी का यह तीन दिनों में दूसरा महाराष्ट्र दौरा है. 15 मई को उन्होंने दिंडोरी और कल्याण में जनसभा की थी.
पीएम मोदी इन रैलियों में लगातर INDIA गठबंधन और उसके नेताओं पर निशाना साध रहे हैं. पीएम मोदी ने यूपी की रैली में राहुल गाँधी और अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा है. पीएम ने यहां कहा “सपा-कांग्रेस वोट तो ले लेते हैं, लेकिन सरकार में आने के बाद ये सौगात उनको बांटते हैं, जो उनके लिए वोट जिहाद करता है.
पीएम मोदी ने यहाँ तंज कसते हुए कहा “पंजे और साईकिल के सपने टूट गए- खटाखट. अब 4 जून के बाद की प्लानिंग हो रही है कि हार का ठीकरा किस पर फोड़ा जाए खटाखट. और मुझे तो कोई बात रहा था कि विदेश यात्रा का टिकट भी बुक हो गया है- खटाखट.”
पीएम मोदी ने राहुल गांधी के खटाखट वाले बयान पर तंज कसते हुए कहा- “शहजादों (राहुल-अखिलेश) को न मेहनत की आदत है और न ही नतीजे लाने की, इसलिए ये कहते हैं देश का विकास अपने आप होगा. देश का विकास खटाखट होगा. ये सोचते हैं कि भारत आत्मनिर्भर अपने आप बन जाएगा और पूछो तो कहते हैं- खटाखट-खटाखट. शहजादे चाहे लखनऊ वाले हों या दिल्ली वाले, गर्मी की छुट्टियों पर विदेश निकल जाएंगे- खटाखट- खटाखट.”