प्रदेश में बेखौफ अपराधियों का आतंक बढ़ता जा रहा है. आए दिन अपराधी न सिर्फ आम लोगों बल्कि पुलिस को भी निशाना बनाते नजर आ रहे हैं. सहरसा में अपराधियों ने पुलिस पर हमला किया है.
सहरसा में जेडीयू नेता ने पुलिस पर पेट्रोल फेंककर जलाने की कोशिश की. घटना में कुछ पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं.
दरअसल, घटना की शुरुआत शुक्रवार रात को हुई जब गश्त कर रही पुलिस ने कुछ लोगों को चेकिंग के लिए रुकने को कहा तो वे भागने लगे. पुलिस ने पीछा कर सहरसा बस्ती में छापेमारी की, इस दौरान अपराधी ओवेसी करणी ने पुलिस के साथ मारपीट की. इस दौरान आरोपियों ने महिला दरोगा रीता कुमारी के साथ मारपीट की और पास के पेट्रोल पंप से पेट्रोल निकालकर महिला दरोगा पर छिड़ककर उन्हें जलाने की भी कोशिश की.
घटना के बाद से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया है. सदर थाना पुलिस ने औवेसी करणी को हिरासत में लेकर जेल भेज दिया है.