शंभू बॉर्डर पर पुलिस ने किसानों को रोका, आंसू गैस के गोले और पानी की बौछार से कई किसान घायल

101 किसानों का जत्था आज फिर शंभू बॉर्डर से आगे बढ़ने की कोशिश कर रहा है. मगर पुलिस ने बैराकेडिंग कर किसानों को रोक दिया है, जिसके बाद किसानों और पुलिस के बीच बॉर्डर पर भिड़ंत हो गई.

New Update
शंभू बॉर्डर पर किसानों को रोका

शंभू बॉर्डर पर किसानों को रोका

किसानों का दिल्ली चलो मार्च एक बार फिर शंभू बॉर्डर से शुरू हुआ. 101 किसानों का जत्था आज फिर शंभू बॉर्डर से आगे बढ़ने की कोशिश कर रहा है. मगर पुलिस ने बैराकेडिंग कर किसानों को रोक दिया है, जिसके बाद किसानों और पुलिस के बीच बॉर्डर पर भिड़ंत हो गई. यहां पुलिस ने किसानों को रोकने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े और पानियों की बौछार की है. इससे कई किसान घायल हो गए हैं. हरियाणा- पंजाब शंभू बॉर्डर पर प्रदर्शनकारी किसानों को तीतर-बीतर करने के लिए पुलिस ने यह एक्शन लिया.

किसानों के दिल्ली कूच को देखते हुए अंबाला जिले के कुछ हिस्से में 14 से 17 दिसंबर तक इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है. हरियाणा सरकार के गृह विभाग ने दूर संचार अधिनियम 2023 और दूरसंचार सेवाओं का अस्थाई निलंबन नियम 2024 के तहत यह आदेश जारी किया है. दरअसल इंटरनेट से अफवाहों के फैलने और अशांति की आशंका बढ़ जाती है. क्षेत्र में शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए हरियाणा सरकार ने यह फैसला लिया है.

बता दें कि किसानों का एक जत्था पैदल मार्च के जरिए दिल्ली पहुंचने की लगातार कोशिश कर रहा है. किसान शांतिपूर्ण तरीके से अपनी बात प्रधानमंत्री के सामने रखना चाहते हैं. मगर किसानों की ओर से कहा जा रहा है कि सरकार ने बातचीत के लिए नहीं बुलाया है. ऐसे में फरवरी से ही किसान शंभू बॉर्डर पर डेरा डाले हुए हैं. वही खनौरी बॉर्डर पर भी किसान आंदोलन कर रहे हैं. इसके पहले 6 और 8 दिसंबर को भी किसानों और पुलिस के बीच बॉर्डर पर संग्राम छिड़ गया था.

farmers at Shambhu border farmer protest farmers march to Delhi