बिहार में छुट्टियों कैलेंडर पर पोस्टर वॉर, नीतीश कुमार बने खिलजी और औरंगजेब
शिक्षा विभाग ने दो अलग-अलग कैलेंडर भी जारी किए लेकिन अब यह बवाल राजनीतिक रंग लेता हुआ नजर आ रहा है. भारतीय जनता पार्टी ने पटना के प्रदेश कार्यालय के बाहर नया पोस्टर लगाया है.
बिहार में जारी हुए शिक्षकों के छुट्टियों के नए कैलेंडर पर घमासान छिड़ा हुआ है. 2024 के नए कैलेंडर में जन्माष्टमी, रामनवमी, महाशिवरात्रि और कुछ जयंतियों पर शिक्षकों की छुट्टियों को रद्द कर दिया गया है. वही ईद-बकरीद की छुट्टियां बढ़ा दी गई है.
कैलेंडर जारी होने के बाद शिक्षा विभाग का लगातार विरोध किया जा रहा है. शिक्षा विभाग ने दो अलग-अलग कैलेंडर भी जारी किए लेकिन अब यह बवाल राजनीतिक रंग लेता हुआ नजर आ रहा है. भारतीय जनता पार्टी ने पटना के प्रदेश कार्यालय के बाहर नया पोस्टर लगाया है जिसमें उन्होंने नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव को मुस्लिम टोपी पहनाई है.
पोस्टर में नए कैलेंडर के विरोध में कई बातें लिखी हुई है. राज्य में चल रहे नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव सरकार की तुलना बख्तियार खिलजी और औरंगजेब से की गई है. साथ में लिखा गया है कि भविष्य में इस सरकार को क्रूर और हिंदू विरोधी सरकार के नाम से जाना जाएगा. पोस्टर में आगे लिखा है कि राजनीति के लिए बिहार की गठबंधन सरकार बिहार को इस्लामिक स्टेट बना रही है.
भाजपा ने दावा किया है कि राज्य में अगर भाजपा की सरकार बनेगी, तो 1 घंटे के बाद ही बख्तियारपुर का नाम बदलकर सुभाष चंद्र बोस के सहयोगी शीलभद्र याजी के नाम पर कर दिया जाएगा.प्रदेश में गौ हत्या पर पूरी तरह से पाबंदी लगा दी जाएगी.
रामचरित मानस जैसे ग्रंथो की निंदा करने वाले लोगों को जेल भेज दिया जाएगा. उत्तर प्रदेश के सरकार की तरह ही बिहार में भी हलाला सर्टिफाइड प्रोडक्ट के उत्पादन पर रोक लगा दी जाएगी.
संजय कुमार झा ने नए कैलेंडर पर हो रहे बवाल को पूरी तरह से अफवाह बताया है. साथ ही कैलेंडर को समझाते हुए लिखा है कि जो लोग यह अफवाह फैला रहे थे, कि बिहार सरकार ने स्कूलों में महाशिवरात्रि, जानकी नवमी, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी जैसी छुट्टियां समाप्त कर दी है, वे संलग्न सूची देख कर अपनी जानकारी दुरुस्त कर लें.
बिहार सरकार के शिक्षा विभाग ने सामान्य और उर्दू स्कूलों के लिए वहां के अधिकतर विद्यार्थियों की सुविधा के अनुरूप छुट्टियों का अलग-अलग कैलेंडर जारी किया है, लेकिन दोनों स्कूलों में छुट्टियों की कुल संख्या बराबर है. और हां, वर्ष 2024 में रामनवमी, महावीर जयंती, सम्राट अशोक जयंती, वीर कुंवर सिंह जयंती आदि गृष्मावकाश के दौरान होगी.