चुनावी रणनीति से राजनीति में उतरे प्रशांत किशोर की पार्टी ने बीपीएससी अभ्यर्थियों के प्रदर्शन का समर्थन किया है. बीपीएससी द्वारा हाल में ही आयोजित 70वीं पीटी परीक्षा को रद्द कराने की मांग को लेकर एक हफ्ते से प्रदर्शन हो रहा है. इस प्रदर्शन को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, सांसद पप्पू यादव और कोचिंग संस्थान के शिक्षकों का समर्थन मिलता हुआ नजर आ रहा है. जिस कड़ी में जन सुराज का भी नाम जुड़ गया है.
जन सुराज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज भारती ने राज्य के मुख्य सचिव को इसके संबंध में पत्र लिखा है. तीन पन्नों के पत्र में उन्होंने लिखा कि सभी केंद्रों पर नए सिरे से परीक्षा कराई जानी चाहिए. भारती ने दावा किया कि जन सुराज विरोध प्रदर्शन स्थल का दौरा करने वाली तीन सदस्य टीम से प्राप्त फीडबैक के आधार पर यह मांग कर रही है.
दरअसल, 13 दिसंबर को बीपीएससी पीटी परीक्षा का आयोजन प्रदेश भर में हुआ था. जिसमें राजधानी पटना के एक परीक्षा केंद्र, बापू परीक्षा केंद्र पर पेपर लीक की अफवाह फैल गई थी. इसके विरोध में सैकड़ो उम्मीदवार परीक्षा का विरोध करने लगे. आयोग ने सीसीटीवी फुटेज और कुछ सबूत के आधार पर असामाजिक तत्वों की पहचान कर इस परीक्षा केंद्र की परीक्षा को रद्द कर दिया था. बाबू परीक्षा केंद्र पर 5000 से अधिक उम्मीदवार शामिल हुए थे. प्रदर्शनकारी अभ्यर्थियों की मांग है कि सिर्फ एक परीक्षा केंद्र की बजाय पूरे प्रदेश की परीक्षा को रद्द किया जाए. क्योंकि केवल एक केंद्र के लिए फिर से परीक्षा समान अवसर प्रदान किए जाने के सिद्धांत के खिलाफ है.