राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू शुक्रवार को गया पहुंचीं. गया एयरपोर्ट से राष्ट्रपति कड़ी सुरक्षा के बीच प्रसिद्ध महाबोधि मंदिर पहुंचे. राष्ट्रपति का स्वागत मंदिर सचिव ने किया. राष्ट्रपति ने महाबोधि मंदिर में पूजा-अर्चना की और इसके साथ ही उन्होंने पुराने बोधि वृक्ष की भी पूजा की.
1000 से ज्यादा बच्चों को मिली डिग्री
राष्ट्रपति साउथ बिहार सेंट्रल यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में शामिल होने के लिए रवाना हो गये. साउथ बिहार सेंट्रल यूनिवर्सिटी के 103 गोल्ड मेडलिस्ट छात्रों को राष्ट्रपति मेडल देंगे. साथ ही 1000 से ज्यादा बच्चों को डिग्री भी दी जाएगी.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के साथ बिहार के राज्यपाल राजेंद्र आर्लेकर भी गया पहुंचे हैं. राष्ट्रपति को शुक्रवार की सुबह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना से गया के लिए रवाना किया.
राष्ट्रपति के आगमन को लेकर गया में चारों ओर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गयी है. सुरक्षा एजेंसी ने यूनिवर्सिटी कैंपस को अपने नियंत्रण में ले लिया है. इसके साथ ही महाबोधि मंदिर, एयरपोर्ट और यूनिवर्सिटी की ओर जाने वाली सभी सड़कों को 48 घंटे के लिए नो ड्रोन जोन घोषित कर दिया गया है. राष्ट्रपति गया से विशेष विमान से दिल्ली के लिए रवाना होंगे.