बिहार में दूसरे चरण की शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया जल्द, अब भी कई पद ख़ाली

बिहार में शिक्षक नियुक्ति के दूसरे चरण की तैयारी भी शुरू हो गई है. जिसमें पहले से तय 70 हजार रिक्तियां भरी जाएंगी. वहीं पहले चरण की बची हुई 48 हजार भर्तियां भी इसमें जोड़ी जाएंगी.

New Update
बिहार शिक्षक भर्ती

बिहार में दूसरे चरण की शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया जल्द

BPSC TRE ने 1.70 लाख शिक्षकों की नियुक्ति का रिजल्ट जारी कर दिया है. बीपीएससी ने यह रिजल्ट 3 दिन में जारी कर दिया है. पहले दिन 16 विषयों के नतीजे जारी किये गये. 9 विषयों के नतीजे अगले दिन और 4 विषयों के नतीजे तीसरे दिन जारी किये गये.

नतीजे जारी होने के साथ ही सरकार ने नियुक्ति प्रक्रिया भी तेजी से शुरू कर दी है. बिहार में शिक्षक भर्ती के दूसरे चरण की तैयारी भी शुरू हो गई है. जिसमें पहले से तय 70 हजार रिक्तियां भरी जाएंगी. वहीं पहले चरण की बची हुई 48 हजार भर्तियां भी इसमें जोड़ी जाएंगी.

नवंबर के पहले हफ्ते में शुरू हो सकती है प्रक्रिया

सूत्रों के मुताबिक, बीपीएससी इस नियुक्ति के लिए अक्टूबर के आखिरी हफ्ते या नवंबर के पहले हफ्ते में अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिस पोस्ट कर सकता है.

शिक्षक भर्ती परीक्षा में माध्यमिक शिक्षकों के 32,916 पदों पर नियुक्तियां की गयीं. जिसमें 26,204 लोगों को सफल घोषित किया गया है. अब तक 1.70 लाख रिक्त पदों पर 1.22 लाख पद भरे जा चुके हैं.

BPSC TRE Bihar NEWS