राष्ट्रपति जम्मू-कश्मीर दौरे पर, वैष्णो देवी में स्काईवॉक का उद्घाटन

वैष्णो देवी में स्काईवॉक: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू जम्मू के दो दिवसीय दौरे पर हैं और इस दौरान उन्होंने कल श्रीनगर में कश्मीर विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में भाग लिया.

New Update
राष्ट्रपति का जम्मू दौरा

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का जम्मू दौरा

आज देश के प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति दोनों ही धार्मिक दर्शन को लेकर चर्चा में हैं। एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तराखंड में कैलाश पर्वत की यात्रा को लेकर सुर्खियों में हैं, तो वहीं दूसरी तरफ राष्ट्रपति भी आज जम्मू-कश्मीर में वैष्णो देवी की यात्रा को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं.

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू  जम्मू के दो दिवसीय दौरे पर हैं, और इस दौरान उन्होंने कल श्रीनगर में कश्मीर विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में भाग लिया. उनके साथ उपराज्यपाल मनोज सिन्हा भी मौजूद रहे.

यूनिवर्सिटी में लड़कियों की संख्या लड़कों से ज्यादा

इस दौरान राष्ट्रपति ने कहा कि यूनिवर्सिटी में लड़कियों की संख्या लड़कों से ज्यादा है और स्वर्ण पदक विजेताओं में भी लड़कियों की संख्या 65 फीसदी ज्यादा है. संबोधन के दौरान राष्ट्रपति ने कहा कि आज 21 पदक पाने वालों में से 17 लड़कियां हैं, जो दो तिहाई से ज्यादा है. उन्होंने कहा कि ये बेटियां देश की तस्वीर और तकदीर दोनों बदलने वाली हैं.

पार्वती भवन और स्काईवॉक का उद्घाटन

राष्ट्रपति आज जम्मू-कश्मीर के दौरे पर हैं जहां उन्होंने वैष्णो देवी मंदिर का दौरा किया और पुनर्निर्मित पार्वती भवन और स्काईवॉक का भी उद्घाटन किया.

राष्ट्रपति बनने के बाद द्रौपदी मुर्मू का यह पहला कश्मीर दौरा है. उनके दौरे को लेकर जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर और जयपुर में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. सोमवार से शहर के भीतर आने-जाने वाले सभी वाहनों की जांच की जा रही है और जगह-जगह नाके भी लगाए गए हैं.

श्रीनगर के लाल चौक पर भी विशेष पुलिस बल तैनात किया गया है.

droupadi murmu president of Bharat jammu&kashmir