इजराइल और हमास के बीच चल रहे युद्ध में कई विदेशी नागरिक भी फंसे हुए हैं. सभी फंसे हुए लोग अपने-अपने देश लौटने की कोशिश कर रहे हैं. भारत ने अपने देश के नागरिकों को वापस लाने के लिए कल 'ऑपरेशन अजय' शुरू किया.
इसकी शुरुआत विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भारतीय नागरिकों को इजरायल और फिलिस्तीन के बीच युद्ध से बचाने के लिए की है.
'ऑपरेशन अजय' भारतीय नागरिकों को वापस लाने विशेष चार्टर उड़ानें
इस ऑपरेशन में भारत इजरायल में फंसे भारतीय नागरिकों को वापस लाने के लिए विशेष चार्टर उड़ानें और जरूरत पड़ने पर नौसेना के जहाज भेजेगा. इस समय इज़राइल में 18,000 से अधिक भारतीय हैं, जिनमें कई छात्र, व्यवसायी और पर्यटक शामिल हैं.
इजराइल और फिलिस्तीन के बीच युद्ध में अब तक 1200 से ज्यादा इजराइली लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं इजराइल की ओर से की गई जवाबी कार्रवाई में 1500 से ज्यादा हमास आतंकी मारे गए हैं.
विदेश मंत्री ने ट्वीट कर कहा- इजरायल से लौटने के इच्छुक हमारे नागरिकों की वापसी की सुविधा के लिए ऑपरेशन अजय शुरू किया जा रहा है. विशेष चार्टर उड़ानें और अन्य व्यवस्थाएं की जा रही हैं. हम विदेश में अपने नागरिकों की सुरक्षा और भलाई के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं.