New Update
/democratic-charkha/media/media_files/bIk65mkLXwDOj2h2xhxf.webp)
नीतीश कुमार: I.N.D.I.A अलायंस की अगली बैठक में शामिल
नीतीश कुमार: I.N.D.I.A अलायंस की अगली बैठक में शामिल
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज दिल्ली में होने वाली इंडिया गठबंधन की बैठक में शामिल नहीं हो सके. अपनी तबीयत खराब होने की वजह से सीएम इस बैठक में शामिल होने के लिए दिल्ली नहीं जा पाए. लेकिन आने वाले 17 दिसंबर को वह इंडिया गठबंधन की बैठक में जरूर शामिल होंगे.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बीते 10 दिनों से बीमार चल रहे थे. इससे यह कयास लगाया जा रहे थे कि मुख्यमंत्री अब इंडिया गठबंधन की बैठक में शामिल नहीं हो पाएंगे. हालांकि वह इसमें शामिल नहीं हुए, लेकिन इसके साथ यह भी बात चल रही थी कि मुख्यमंत्री ने इंडिया गठबंधन से अपना हाथ खींच लिया है. दरअसल ममता बनर्जी, अखिलेश यादव, हेमंत सोरेन भी 6 दिसंबर को दिल्ली में हुई इस बैठक में शामिल नहीं हो पाए. इसके बाद से अफवाहों का बाजार और गर्म हो गया था कि इंडिया गठबंधन में फूट पड़ गई है.
मुख्यमंत्री ने आज इन सभी अफवाहों पर विराम लगा दिया है. जदयू के नीतीश कुमार ने बताया कि वह बुखार से पीड़ित होने की वजह से आज बैठक में शामिल नहीं हो पाए, लेकिन आगे होने वाली गठबंधन की बैठक में वह जरूर शामिल होंगे. और भाजपा के खिलाफ रणनीति तैयार करने के लिए इच्छुक हैं. उन्होंने बताया कि मीटिंग में सभी दल साथ मिल कर भाजपा के खिलाफ रणनीति बनाएंगे.