दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी को लंबा समय हो गया है. इस दौरान दिल्ली सीएम की तबीयत भी लगातार खबरों में रहती है. अरविन्द केजरीवाल की बिगड़ती सेहत को लेकर आज इंडिया गठबंधन ने कई जगह पर प्रदर्शन किया. दिल्ली के जंतर-मंतर में आप ने अरविंद केजरीवाल के सेहत को लेकर प्रदर्शन किया. दिल्ली से लेकर यह प्रदर्शन बिहार तक भी पहुंचा है. राजधानी पटना में अरविंद केजरीवाल के गिरफ्तारी और निचली कोर्ट के फैसले का विरोध हो रहा है. मंगलवार को अचानक ही आप के कार्यकर्ता पटना की सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन करने लगे. पार्टी कार्यकर्ताओं ने आयकर गोलंबर को इस दौरान कर दिया.
आप कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि अरविंद केजरीवाल को झूठे आरोप में गिरफ्तार किया गया है. निचली अदालत ने जो फैसला दिया है उसपर सुप्रीम कोर्ट की मोहर तक लगी है. फैसले में अरविंद केजरीवाल को निर्दोष बताया गया है, लेकिन सीएम पर झूठे आरोप लगाकर जेल में बंद रखा जा रहा है. आप कार्यकर्ताओं ने कहा कि आज आप ने इस गिरफ्तारी के खिलाफ देशभर में इंडिया गठबंधन के साथ मिलकर प्रदर्शन करने का फैसला लिया था. दिल्ली से लेकर महाराष्ट्र और बिहार तक में अपने सीएम की रिहाई की हम मांग रखते हैं.
सोमवार को राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने बताया था कि कांग्रेस, समाजवादी पार्टी, टीएमसी, डीएमके और अन्य पार्टियों केजरीवाल के साथ किए गए व्यवहार और शासन पर इसके प्रभाव को लेकर चिंतित है. तिहाड़ जेल अरविंद केजरीवाल के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रहा है.