पूर्णिया यूनिवर्सिटी की वेबसाइट एक दिन में तीन बार हैक, मलेशिया से की गई थी हैकिंग

पूर्णिया यूनिवर्सिटी की वेबसाइट को हैकरों ने एक दिन में तीन बार हैक कर लिया. हैकिंग की यह साजिश देश के बाहर से रची गई थी. मलेशिया से पूर्णिया यूनिवर्सिटी की वेबसाइट को हैक किया गया.

New Update
पूर्णिया यूनिवर्सिटी की वेबसाइट हैक

पूर्णिया यूनिवर्सिटी की वेबसाइट हैक

साइबर अपराध दिन ब दिन देश में बढ़ रहे हैं. इन साइबर अपराधों में कई बार हैकर्स शिक्षण संस्थानों को भी अपना निशाना बनाते हैं. इस बार एक बार फिर ऐसे ही एक शिक्षण संस्थान को हैकर्स ने अपना निशाना बनाया है. पूर्णिया यूनिवर्सिटी की वेबसाइट को हैकरों ने एक दिन में तीन बार हैक कर लिया. हैकिंग की यह साजिश देश के बाहर से रची गई थी. मलेशिया से पूर्णिया यूनिवर्सिटी की वेबसाइट को हैक किया गया, जिसे पहले करीब 1 घंटे तक हैक कर डाटा में सेंधमारी की कोशिश की गई. पहली बार सुबह 11:00 बजे यूनिवर्सिटी की वेबसाइट को हैक किया गया, दूसरी बार दोपहर 1:45 बजे और तीसरी बार शाम 5:00 बजे वेबसाइट को हैक किया गया. इस दौरान करीब आधे घंटे तक यूनिवर्सिटी की वेबसाइट हैक रही.दिन भर में तीन बार हुए इस साइबर हमले से यूनिवर्सिटी प्रशासन के पसीने छूट गए. दरअसल इस दौरान स्टूडेंट्स के डाटा लीक होने का भी खतरा मंडराया हुआ था.

यूनिवर्सिटी पर हुए इस साइबर अटैक के बाद साइबर एक्सपर्ट जांच में जुट गए हैं. याहपता लगाने की कोशिश की जा रही है कि डाटा से छेड़छाड़ तो नहीं की गई.

पूर्णिया यूनिवर्सिटी के कुल सचिव प्रोफेसर अनंत प्रसाद गुप्ता ने बताया कि यूनिवर्सिटी की वेबसाइट को साइबर अपराधियों द्वारा हैक किया गया था, जिसे बंद कर मेंटेनेंस के लिए दिया गया है. यह सब रविवार को दोपहर हुआ, जब यूनिवर्सिटी के कुछ स्टूडेंट ने वेबसाइट खोलने की कोशिश की तो उन्हें वेबसाइट हैक मिला. इस दौरान वेबसाइट पर मुस्लिम हैकर फ्रॉम मलेशिया का मैसेज लिखा नजर आ रहा था. जिसने छात्रों की चिंता बढ़ा दी. यूनिवर्सिटी स्टूडेंट ने इसकी जानकारी फॉरेन यूनिवर्सिटी प्रशासन को दी. घटना के बाद यूनिवर्सिटी के छात्र नेताओं ने विभाग पर लापरवाही भरे सवाल दागे हैं. 

हैकर्स ने यूनिवर्सिटी पर 2 मिनट 28 सेकंड का वॉइस मैसेज भी डाला है.

घटना के बाद आज(सोमवार) पूर्णिया यूनिवर्सिटी के द्वारा स्थानीय थाना में वेबसाइट हैक को लेकर लिखित आवेदन दिया जाएगा.

Purnia university news Purnea University website hacked