झारखंड विधानसभा के दूसरे और आखिरी चरण का चुनाव 20 नवंबर को होने वाला है. चुनाव से पहले आज पार्टियों के पास प्रचार और अपनी बात रखने का आखिरी मौका है. जिस कड़ी में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रांची में प्रेस वार्ता को संबोधित किया. रांची प्रेस वार्ता से राहुल गांधी ने केंद्र की मोदी सरकार और भाजपा को निशाने पर लिया. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार झारखंड का पैसा वापस नहीं कर रही है. केंद्र को जल्द से जल्द पैसे देने चाहिए.
कांग्रेस नेता ने कहा है कि 1.36 लाख करोड़ रुपए झारखंड के लोगों के शिक्षा, स्वास्थ्य आदि जरूरत को पूरा करने के लिए है. जिसे केंद्र ने रोक रखा है. उन्होंने आगे कहा कि जाति जनगणना के आंकड़े जारी नहीं करना हमारी चूक थी. राहुल गांधी ने कहा कि हमारी सरकार बनी तो झारखंड में जातिगत जनगणना करेंगे. हमारे पास जाति जनगणना करने के लिए ब्लूप्रिंट है. भाजपा ने जो नफरत फैलाई है, उसे झारखंड में कांग्रेस खत्म करेगी. हम आरक्षण का बैरियर खत्म कर देंगे.
राहुल गांधी ने कहा कि तेलंगना-कर्नाटक में जाति की जनगणना को डेवलप किया जा रहा है और सुझाव लिए जा रहे हैं. एसटी का आरक्षण 26 से 28%, एसएससी का 10 से 12% और ओबीसी का 14 से 27% किया जाएगा. जो 50% का आर्टिफिशियल बैरियर लगा रखा है, उसे कांग्रेस और इंडिया गठबंधन तोड़ेगी. इधर राहुल गांधी ने महाराष्ट्र से ‘एक है तो सेफ है’ का नारा लगाया.