LJP(R) प्रमुख चिराग पासवान के करीबी हुलास पांडे के ठिकानों पर रेड

लोजपा(रा) के प्रमुख चिराग पासवान के करीबी हुलास पांडेय पर ईडी ने शिकंजा कसा है. ईडी ने हुलास पांडे के तीन ठिकानों पर रेड मारी है. आय से अधिक संपत्ति के मामले में यह कार्रवाई की जा रही है.

New Update
हुलास पांडे के ठिकानों पर रेड

हुलास पांडे के ठिकानों पर रेड

केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान के करीबी हुलास पांडेय पर ईडी ने शिकंजा कसा है. भ्रष्टाचार के खिलाफ ईडी ने कार्रवाई करते हुए चिराग के करीबी माने जाने वाले हुलास पांडे के तीन ठिकानों पर रेड मारी है. जानकारी के मुताबिक आय से अधिक संपत्ति के मामले में यह कार्रवाई की जा रही है. ईडी ने पटना और बेंगलुरु में कुल तीन जगहों पर छापेमारी की है.

पटना में गोला रोड स्थित जी फ्लाइट और दानापुर के एक्सप्रेशन एग्जॉटिका के ब्लॉक ए फ्लैट नंबर 407 पर ईडी की करवाई जारी है. ईडी को यहां बड़े मात्रा में कैश और जमीन के कागजात मिले हैं. वहीं बेंगलुरु में भी एक ठिकाने पर छापेमारी चल रही है. बालू के अवैध खनन मामले को लेकर भी इस कार्रवाई को जोड़ा जा रहा है. एक समय में हुलास पांडे का नाम रणवीर सेना के चीफ बरमेश्वर मुखिया हत्याकांड से भी जुड़ा था. पुलिस ने चार्टशीट में उन्हें मुख्य साजिशकर्ता बताया था. 

हुलास पांडे जाने-माने बाहुबली नेता सुनील पांडे के भाई हैं. उनके खिलाफ पहले भी कई नाम केस दर्ज हो चुके हैं.

chirag paswan news Hulas Pandey News Bihar NEWS