देशभर में नए साल के आगमन के लिए जश्न की तैयारी चल रही है. इस कड़ी में झारखंड की राजधानी रांची में भी लोगों के अंदर नए साल का जोश देखा जा रहा है= नए साल को लेकर क्लब और अन्य सार्वजनिक स्थलों पर फुल बुकिंग चल रही है. मगर इस जश्न में आम लोगों को किसी तरह की परेशानी ना हो इसके लिए रांची जिला प्रशासन पूरी सजकता के साथ एक्शन में काम कर रहा है. जश्न को लेकर रांची सीटी एसपी ने निर्देश भी जारी किया है.
हाईकोर्ट के आदेश के आलोक में रात 10:00 बजे के बाद लाउडस्पीकर बजाने पर भी निषेध लगाया गया है. इसका पालन बार-रेस्टोरेंट में भी किया जाएगा. अगर होटल संचालक नियम के तहत लाउडस्पीकर बंद नहीं करेंगे, तो उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
सीटी एसपी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि नए साल के जश्न में यदि ड्रंक एंड ड्राइव के साथ सड़क और सार्वजनिक स्थलों पर स्टंट करते हुए पाए जाते हैं, तो रांची प्रशासन उन पर कठोर कार्रवाई करेगी. रांची पुलिस एंटी क्राइम चेकिंग और ड्रंक एंड ड्राइव चेकिंग सभी चौक-चौराहों पर करेगी. नाबालिक के अभिभावकों से अपील करते हुए सीटी एसपी ने कहा कि बच्चों पर विशेष तौर पर रात में बिना किसी कारण घर से निकलने पर नकेल रखें.
रांची जिला प्रशासन 1 जनवरी को रांची और आसपास के पिकनिक स्पॉट की सुरक्षा के लिए विशेष गश्ती करेगी. इस दौरान हुडदंगियों पर सख्त निगाह रखी जाएगी और उन्हें पकड़ कठोर कार्रवाई होगी. नए साल के मौके पर हर पिकनिक स्पॉट पर पुलिस सहायता केंद्र बनाए गए हैं. जश्न को देखते हुए सभी जिलों के पुलिस अधीक्षक को अलर्ट रहने का निर्देश दिया गया है. इसके साथ ही राज्य के वैसे जिले जहां पिकनिक स्पॉट पर नदी, तालाब और झील है. वहां एहतियातन एनडीआरएफ और एसडीआरएफ को अलर्ट रहने का निर्देश दिया गया है.