रांची: CM ने छात्राओं से छेड़छाड़ करनेवाले पर कार्रवाई का आदेश दिया

रांची में स्कूल जाती छात्राओं से छेड़खानी का मामला सामने आया है. छात्राओं से छेड़खानी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसके बाद सीएम ने कार्रवाई का आदेश दिया है.

New Update
छेड़छाड़ करनेवाले पर कार्रवाई

छेड़छाड़ करनेवाले पर कार्रवाई

राजधानी रांची में स्कूल जाती छात्राओं से छेड़खानी का मामला सामने आया है. छात्राओं से छेड़खानी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसके आधार पर रांची पुलिस ने स्कूटी सवारी युवक के खिलाफ कोतवाली थाने में एफआईआर दर्ज किया है. इस मामले में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी संज्ञान लेते हुए आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का आदेश दिया है. सीएम ने रांची डीसी को मामले में जांच कर कार्रवाई का निर्देश दिया है.

घटना को लेकर स्कूल की इंचार्ज ने बताया कि छेड़खानी की घटना की वजह से कई लड़कियां स्कूल नहीं आती. उन्होंने कहा कि सीसीटीवी में घटना कैद होने के बाद इसकी जानकारी पुलिस को दी गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई थी. वहीं स्कूली छात्राओं ने बताया कि सुबह 7:00 बजे स्कूल जाते समय सड़क पर सन्नाटा रहता है, जिसका फायदा मनचले लड़के उठा रहे हैं. डर के कारण छात्राएं ग्रुप में आती जाती है, ताकि उनके साथ भी छेड़छाड़ ना हो सके.

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में एक स्कूटी सवार मनचला स्कूल जाती लड़कियों को छेड़ता हुआ नजर आ रहा है. स्कूटी पर अपना मुंह ढक कर वह लड़कियों को छू रहा है. लड़कियों ने बताया कि मनचलों ने कहा कि वह रोज आएंगे और इसी तरह छेड़छाड़ करेंगे.

ranchi news jharkhand news Hemant Soren News