झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए RJD ने जारी की 40 स्टार प्रचारकों की सूची

झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए राजद ने 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट बनाकर मुख्य चुनाव आयोग को भेजी है और इन प्रचारकों के लिए कार्ड उपलब्ध कराने का आग्रह किया है.

New Update
RJD के स्टार प्रचारकों की सूची

RJD के स्टार प्रचारकों की सूची

झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के लिए राष्ट्रीय जनता दल(राजद) ने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है. राजद ने 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट बनाकर मुख्य चुनाव आयोग को भेजी है और इन प्रचारकों के लिए कार्ड उपलब्ध कराने का आग्रह किया है. बुधवार को राजद के मीडिया प्रभारी कैलाश प्रसाद यादव ने बताया कि झारखंड में राजद मजबूती से चुनाव लड़ रही है. राजद का दवा है कि सभी उम्मीदवारों की यहां प्रचंड जीत होगी.

राजद ने झारखंड चुनाव के लिए लालू यादव, तेजस्वी यादव, अब्दुल बारी सिद्दीकी, मोहम्मद अली, अशरफ फातमी, तेजप्रताप यादव, डॉक्टर रामानंद यादव, जयप्रकाश नारायण यादव, भोला यादव, ललित कुमार यादव, प्रोफेसर चंद्रशेखर अर्जुन राय, रितु जायसवाल, आलोक कुमार मेहता, भूदेव चौधरी, डाॅ रामचंद्र पूर्वे, अभय कुशवाहा, शिवचंद्र राम, जितेंद्र कुमार राय, संजय कुमार गुप्ता, कांति सिंह, जावेद इकबाल अंसारी और उदय नारायण चौधरी को उम्मीदवार बनाया है.

 इनके अलावा स्वीटी सीमा हेंब्रम, तनवीर हसन, फैयाज अहमद, काशी सोहेब, शक्ति सिंह यादव, समीर कुमार महासेठ, मोहम्मद महबूब अली कैसर, सत्यानंद भोक्ता, गौतम सागर, राणा अभय सिंह, रंजन कुमार यादव, गिरधारी गोप, अनीता यादव, जमीरउद्दीन अंसारी, कुमार सर्बजीत, ममता भुईयां, आबिद अली, रानी कुमारी का नाम भी स्टार प्रचारकों की लिस्ट में है. 

इधर राजद प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष रामदेव प्रसाद यादव और राजद के प्रदेश उपाध्यक्ष सुलेमान अंसारी ने आज पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया. मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि राजद झारखंड में झुक कर झामुमो और कांग्रेस से गठबंधन कर रही है. झारखंड में राजद 22 सीटों पर चुनाव लड़ने वाली थी, लेकिन वह टाए-टाए फिस्स हो गया. राजद के इस अपमान से आहत होकर हमने पार्टी के पद से इस्तीफा दिया है.

jharkhand news Jharkhand Assembly election RJD star campaigners in Jharkhand