BJP के बटोगे तो कटोगे पर RJD का पलटवार, पटना में पोस्टर लगाकर दिया जवाब

पटना में ‘भाजपा से सटोगे तो कटोगे’ का पोस्टर इनकम टैक्स चौराहे पर लगा है. यह पोस्टर राजद नेता ऋषि मिश्रा की ओर से लगाया गया है. पोस्टर के जरिए पीएम मोदी के शासनकाल पर सवाल भी उठाया गया है.

New Update
BJP के बटोगे तो कटोगे

BJP के बटोगे तो कटोगे

उत्तर प्रदेश के सीएम और भाजपा नेता योगी आदित्यनाथ ने बटोगे तो कटोगे का नारा दिया था. झारखंड में विधानसभा चुनाव की रैली के दौरान सीएम योगी के इस नारे ने देशभर में बंटने की राजनीति को हवा दे दी है. पड़ोसी राज्य से उठा यह नारा अब बिहार पहुंच गया है, जिस पर राजद ने पोस्टर के जरिए जवाब दिया है. पटना में ‘भाजपा से सटोगे तो कटोगे’ का पोस्टर इनकम टैक्स चौराहे पर लगा है. यह पोस्टर राजद नेता ऋषि मिश्रा की ओर से लगाया गया है. पोस्टर के जरिए पीएम मोदी के शासनकाल पर सवाल भी उठाया गया है, जिसमें भाजपा पर जनता का सुख, चैन, रोजगार, देश की शांति को खत्म करने का आरोप लगा है.

राजद के पोस्टर से भाजपा पर अपने सहयोगियों और जनता को धोखा देने का आरोप लगा है. इसके पहले भी लाल यादव की पार्टी ने कार्यालय के बाहर एक पोस्टर लगाया था. इसमें भाजपा के नारे बटोगे तो कटोगे का जवाब लिखा था. पोस्टर में लिखा गया था, जुड़े के बा, जीते के बा, 2025 में नियुक्ति के नेता तेजस्वी के मुख्यमंत्री बनावे के बा.

फिलहाल बिहार में पोस्टर वाला सियासी वार अगले विधानसभा चुनाव तक थमता हुआ नहीं नजर आ रहा है. इस पोस्टर वार में एनडीए नेताओं ने भी हिस्सा लेते हुए लालू और तेजस्वी यादव पर पिछले दिनों निशाना साधा था. पोस्टर के जरिए लालू यादव को ‘चारा चोर’ और तेजस्वी यादव को ‘टोटी चोर’ बताया गया था.

Poster war in Bihar RJD poster war patna news