एक तरफ जहां बिहार में जारी जातीय जनगणना पर विपक्षी पार्टियां चुनाव जीतने के बाद देशभर में चर्चा कर रही हैं. वहीं, इसके खिलाफ राज्य की अपनी पार्टी उपेन्द्र कुशवाहा राजभवन मार्च कर रहे हैं.
इस राजभवन मार्च का नेतृत्व राष्ट्रीय लोक जनता पार्टी के उपेन्द्र कुशवाहा कर रहे हैं. जातीय जनगणना के खिलाफ मार्च को डैंक बंगले पर ही रोक दिया गया है. जहां समर्थक लगातार जनगणना रिपोर्ट के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं.
कई विपक्षी दल कह रहे हैं कि जाति जनगणना में गड़बड़ी हुई है और यह ठीक से नहीं हुई है. हम पार्टी के प्रमुख जीतन राम मांझी ने राजभवन मार्च का समर्थन किया और कहा कि जातीय जनगणना राजनीतिक एजेंडे को पूरा करने के लिए की गई है.