बिहार में दो दिन पहले बक्सर के रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन के पास बड़ा रेल हादसा हुआ था. इस रेल हादसे ने लोगों को बालासोर रेल हादसे की याद दिला दी. लोग अभी इन दोनों को भूल भी नहीं पाए थे. कि तभी तीसरा रेल हादसा हो गया.
ट्रेन दुर्घटना के 48 घंटों के भीतर उसी लाइन पर दूसरी ट्रेन दुर्घटना हुई। दरअसल, हादसे के बाद शुक्रवार रात ट्रेन के दो खाली डिब्बों को हॉट एक्सेल लाइन पर लूप लाइन पर ले जाया जा रहा था. त समय इंजन पटरी से उतर गया.
इस घटना पर रेलवे अधिकारियों ने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया है. 11 अक्टूबर की रात 9:30 बजे नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस बक्सर में पटरी से उतर गई थी. हादसे में चार लोगों की मौत हो गई. जबकि 100 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों का इलाज आरा के सदर अस्पताल, पटना के एम्स और पीएमसीएच में चल रहा है.
हादसे के बाद बक्सर की इस लाइन पर सभी तरह की ट्रेनों को रोक दिया गया है. कई ट्रेनों के रूट बदल दिए गए हैं और दर्जनों ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं.