केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा पहुंचे पटना साहिब गुरुद्वारा, जानें आज का पूरा कार्यक्रम

पटना के तख़्त श्री हरमंदिर साहिब गुरुद्वारा में जेपी नड्डा ने मत्था टेका और अरदास की. पटना गुरुद्वारा से निकलने के बाद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री खाजेकला घाट के दलित बस्ती में दौरा करने पहुंचे.

New Update
जेपी नड्डा पहुंचे पटना साहिब गुरुद्वारा

जेपी नड्डा पहुंचे पटना साहिब गुरुद्वारा

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा बिहार दौरे के दूसरे दिन पटना साहिब गुरुद्वारा पहुंचे. पटना के तख़्त श्री हरमंदिर साहिब गुरुद्वारा में जेपी नड्डा ने मत्था टेका और अरदास की. इस दौरान उनके साथ प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा, सम्राट चौधरी और विधानसभा स्पीकर आनंद किशोर यादव भी मौजूद रहें. पटना गुरुद्वारा से निकलने के बाद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री खाजेकला घाट के दलित बस्ती में दौरा करने पहुंचे. जहां वह भाजपा सदस्यता अभियान चलाएंगे. इसके बाद वह पीएमसीएच के निर्माण का जायजा लेने पहुंचेंगे. इसके साथ ही पीएमसीएच अस्पताल में व्यवस्थाओं का भी निरीक्षण केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री के कार्यक्रम में प्रस्तावित है.

 पटना कार्यक्रम के बाद जेपी नड्डा दरभंगा और मुजफ्फरपुर में भी कार्यक्रम करेंगे. इन दोनों जगह पर जेपी नड्डा के द्वारा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के ब्लॉक का उद्घाटन होना है. दरभंगा के भाजपा नेता नड्डा शोभन में प्रस्तावित एम्स की साइट का निरीक्षण करने जाएंगे. इन कार्यक्रमों के लिए जिला प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली है.

बता दें कि मुजफ्फरपुर के एसकेएमसीएच में सुपर स्पेशलिटी अस्पताल का निर्माण कराया गया है. इस अस्पताल के शुरू होने से मरीजों को न्यूरो सर्जरी से लेकर कार्डियो सर्जरी तक के लिए मुजफ्फरपुर में सुविधा मिलेगी. साथ ही अस्पताल में आठ विभागों को भी शुरू किया जाएगा, जिसमें कार्डियो, न्यूरो के अलावा थोरेसिक वैस्कुलर सर्जरी, गैस्ट्रोलॉजी विभाग, बर्न प्लास्टिक सर्जरी विभाग, नेफ्रोलॉजी, रेडियोलॉजी और न्यूरोसर्जरी विभाग शामिल है.

इसके पहले शुक्रवार को जेपी नड्डा के द्वारा 850 करोड़ की अलग-अलग स्वास्थ्य योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन हुआ था. सीएम नीतीश कुमार के साथ भाजपा नेता ने आईजीआईएमएस में नेत्र अस्पताल का उद्घाटन किया था. इस कार्यक्रम से जेपी नड्डा ने कहा कि बिहार में जितना भी विकास हुआ है, उसकी कहानी 2005 से ही शुरू होती है. 2005 से 2024 तक विकास ने कितनी लंबी चलांग लगई, यह सभी को मालूम है.

patna news JP Nadda in Bihar JP Nadda in Patna Shahib Gurudwara