साधना सक्सेना बनीं आर्मी मेडिकल सर्विसेज की पहली महिला DG, कल से संभालेंगी पद

बुधवार को आर्मी की मेडिकल सर्विस के डायरेक्टर जनरल के रूप में लेफ्टिनेंट जनरल साधना सक्सेना नायर नियुक्त की गई हैं. साधना सक्सेना 1 अगस्त से मेडिकल सर्विस के डायरेक्टर का पदभार संभालेंगी.

New Update
साधना सक्सेना मेडिकल सर्विसेज की DG

साधना सक्सेना मेडिकल सर्विसेज की DG

बुधवार को आर्मी की मेडिकल सर्विस के डायरेक्टर जनरल के रूप में लेफ्टिनेंट जनरल साधना सक्सेना नायर नियुक्त की गई हैं. साधना सक्सेना 1 अगस्त से मेडिकल सर्विस के डायरेक्टर का पदभार संभालेंगी. इस पद पर काम करने वाली वह पहली महिला बनेगी. साधना सक्सेना को बीते साल ही वायु सेना में एयर मार्शल पद पर प्रमोट किया गया था. पिछले साल उन्हें हॉस्पिटल सर्विसेज आर्म्ड फोर्सेज के डायरेक्टर जनरल बनाया गया था. इस पद पर भी नियुक्त होने वाली साधना पहली महिला अधिकारी थी.

लेफ्टिनेंट जनरल साधना सक्सेना ने अपनी स्कूली शिक्षा सेंट मेरी कान्वेंट प्रयागराज से की और लोरेटो कॉन्वेंट लखनऊ से पूरी की है. उन्होंने तेजपुर, गोरखपुर, कानपुर और चंडीगढ़ के स्कूलों से भी अपनी पढ़ाई की है. पुणे के सशस्त्र बल मेडिकल कॉलेज से लेफ्टिनेंट जनरल साधना ने ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की और 1985 में आर्मी मेडिकल कोर में नियुक्त हुई. इनके पास फैमिली मेडिसिन में पोस्ट ग्रेजुएट की डिग्री है.

लेफ्टिनेंट जनरल साधना ने विदेश में सीबीआरएन युद्ध और सैनिक चिकित्सा नैतिकता में प्रशिक्षण भी लिया है. पश्चिमी वायु कमान और प्रशिक्षण कमान की पहली और एकमात्र महिला प्रधान चिकित्सा अधिकारी के तौर पर साधना ने सेवा दी है. साधना को विशिष्ट सेवा पदक से भी सम्मानित किया जा चुका है.

sadhna saxena news first woman DG of Army Medical Services