बिहार में अब मौसम सुहाना हो चला है. भीषण गर्मी अब बस जाने की कगार पर खड़ी है, मानसून की एंट्री भी हो चुकी है, ऐसे में अब स्कूल चलाने के समय में भी बदलाव करने का निर्णय लिया गया है. बिहार में सभी सरकारी स्कूलों के समय को एक बार फिर से बदलने का आदेश जारी किया गया है. 1 जुलाई से राज्य के सभी सरकारी स्कूल सुबह 9:00 बजे से शाम 4:30 बजे तक चलाए जाएंगे, जिनमें सभी प्रारंभिक, मध्य, माध्यमिक और उच्च माध्यमिक स्कूलों का संचालन का समय शामिल है. नए आदेश को लेकर शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉक्टर एस सिद्धार्थ के आदेश पर शिक्षा निदेशक सन्नी ने आदेश जारी किया है.
विभाग की तरफ़ से जारी आदेश में कहा गया है की नि:शुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम 2009 के अनुपालन के लिए प्रति सप्ताह शिक्षक को न्यूनतम 45 घंटे का कार्य अवधि निश्चित है अतः प्रत्येक शिक्षकों को सोमवार से शनिवार तक प्रतिदिन 7 घंटे 30 मिनट की न्यूनतम कार्य अवधि का अनुपालन सुनिश्चित करना होगा
10 मिनट पहले शिक्षकों को पहुंचना होगा स्कूल
आवश्यकता पड़ने पर पाठ्यक्रम पूरा करने के लिए कार्य विधि प्रधानाध्यापक की ओर से बढ़ाई जा सकती है संस्कृत बोर्ड और सरकारी उर्दू स्कूलों में एक ही मॉडल टाइम टेबल का पालन किया जाएगा मिशन दक्ष पहले की तरह ही जारी रहेगा और प्रतिदिन विद्यालय परिसरवर्ग कक्ष रसोईघर एवं शौचालय आदि के साफ-सफाई का निरीक्षण प्रधानाध्यापक करेंगे.
शिक्षा विभाग की ओर से जारी इसने आदेश का पत्र राज्य के सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी डीईओ जिला पदाधिकारी डीएम सहित संबंधित कार्यालय में भेजा गया है
नए आदेश मैं हर शनिवार को क्लास एक से आठ तक की कक्षाओं को बैकलेस चलाने का भी आदेश दिया गया है यानी शनिवार को सिर्फ सृजनात्मक व गतिविधि आधारित क्लास से चलाई जाएगी लंच तक पढ़ाई होगी और लंच के बाद बाल संसद सभा खेलकूद सृजनात्मक गतिविधि इत्यादि का आयोजन होगा
शिक्षा विभाग में स्कूल शुरू होने का समय 9:00 बजे निर्धारित किया है, जिसके 10 मिनट पहले शिक्षकों को स्कूल पहुंचना होगा पहले घंटे की शुरुआत 9:15 से हो जाएगी आठवीं घंटे 3:15 तक होगी मिशन दक्ष और विशेष कक्षाओं का संचालन 4:00 बजे तक कर कराया जाएगा स्कूल के प्रधानाध्यापक और शिक्षक शिक्षक के उत्तर करवरियों की छुट्टी 4:30 बजे होगी.