पटना में ठंड कम होते ही बदला स्कूलों का समय, रविवार से शुरू हुई बारिश
ठंड के प्रकोप को कम देखते हुए पटना डीएम ने शनिवार को स्कूलों को सुबह 8:00 बजे से लेकर शाम के 5:00 बजे तक चलाए जाने का आदेश जारी किया है. इधर नया आदेश आया और ठंड ने भी अपनी वापसी कर दी.
हिंदी में एक कहावत कही जाती है सिर मुंडाते ही ओले पड़ गए, ऐसा ही हाल बिहार में अभी स्कूल जाने वाले बच्चों के साथ हुआ. दरअसल राज्य में कुछ दिनों से ठंड में कमी देखी जा रही थी, जिसकी वजह से पटना जिलाधिकारी कपिल अशोक ने शनिवार को आदेश जारी कर स्कूलों के समय में बदलाव किया.
नए आदेश के अनुसार स्कूलों को सुबह 8:00 बजे से लेकर शाम के 5:00 बजे तक चलाया जाएगा. यह आदेश आज (सोमवार) से लेकर 10 फरवरी तक पटना में प्रभावी रहेगा. इस नए आदेश को स्कूलों के साथ-साथ जिले के आंगनबाड़ी और कोचिंग संस्थानों में भी लागू करने के लिए निर्देश दिया गया है. डीएम की तरफ से जारी इस नए आदेश में मिशन दक्ष और बोर्ड की परीक्षाओं के लिए लिए जा रहे हैं स्पेशल क्लास को शामिल नहीं किया गया है.
ठंड के तेवर नरम होते ही आदेश में बदलाव करते हुए पटना डीएम ने निर्देशों को जारी किया, लेकिन जिस दिन यह निर्देश जारी हुआ उसके ठीक अगले ही दिन ठंड ने वापस दस्तक देना शुरू कर दिया. रविवार की शाम से ही राज्य के कई जिलों में बारिश हो रही है. रविवार से शुरू हुई बारिश कई जिलों में सोमवार सुबह तक जारी रही जिससे अब ठंड बढ़ने की संभावना जताई जा रही है.
बीते दिनों राज्य में ठंड का प्रकोप काफी बढ़ गया था जिसके बाद क्लास 8 तक के सभी स्कूलों और कोचिंग को पूरी तरह से बंद कर दिया गया था. वही क्लास 9 से 12 तक के समय में बदलाव किया गया था. राज्य में स्कूलों के संचालक को बंद करने को लेकर शिक्षा विभाग और पटना के पूर्व जिलाधिकारी के बीच में तनातनी हो गई थी. धारा 144 के तहत स्कूलों को बंद करने पर केके पाठक ने सवाल खड़े किए थे.