Sheikh Haseena Resigns: आरक्षण पर विरोध के बीच शेख हसीना ने दिया इस्तीफा

Sheikh Haseena Resigns: बांग्लादेश में आरक्षण के प्रदर्शनों के बीच पीएम शेख हसीना ने इस्तीफा दे दिया है. सेना ने ऐलान किया है कि बांग्लादेश में एक अंतरिम सरकार बनाई जाएगी.

New Update
शेख हसीना ने दिया इस्तीफा

शेख हसीना ने दिया इस्तीफा

बांग्लादेश में प्रदर्शन ने हिंसक रूप लेते हुए अब तक सैकड़ो जिंदगियां ली है. लोग सड़कों पर उतरकर जगह-जगह सरकारी संपत्तियों को नुकसान पहुंचा रहे हैं. देश में आरक्षण के प्रदर्शनों के बीच पीएम शेख हसीना ने इस्तीफा दे दिया है. ढाका ट्रिब्यून की खबर के मुताबिक शेख हसीना ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया और आर्मी ने अंतरिम सरकार के गठन का ऐलान किया है. सेना के जनरल वकार जमान ने देश को संबोधित करते हुए कहा कि बांग्लादेश में एक अंतरिम सरकार बनाई जाएगी.

शेख हसीना पीएम पद से इस्तीफा देने के बाद ढाका छोड़ किसी सुरक्षित स्थान पर जा रही हैं. खबरों के मुताबिक पहले वह फिनलैंड की राजधानी हेलेंसी की जा रही थी, लेकिन अब खबर है कि वह भारत आ रही है, जहां से वह लंदन के लिए रवाना होंगी. शेख हसीना अपनी बहन शेख रिहाना के साथ बांग्लादेश छोड़ चुकी हैं. उनके ढाका से निकलने की तस्वीर भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई है. जिसमें एक वीडियो में गाड़ियों का काफिला और एक हेलीकॉप्टर नजर आ रहा है, जिसमें शेख हसीना और उनकी बहन शेख रहना कथित रूप से नजर आ रही हैं.

इधर ढाका में प्रदर्शनकारियों का उग्र रूप देखा जा रहा है. जहां छात्र प्रदर्शनकारियों ने पीएम आवास को अपने कब्जे में लिया है और उनके देश छोड़ने का जश्न मनाते हुए नजर आ रहे हैं. 

सोमवार को प्रदर्शनकारियों ने आम जनता से "लांग मार्च टू ढाका" का आवाहन किया था. और इसके एक दिन पहले बांग्लादेश में पीएम हसीना के इस्तीफा की मांग को लेकर प्रदर्शन किया था. जिसमें सत्तारूढ़ पार्टी और प्रदर्शनकारियों के बीच में झड़प भी हुई थी. इस हिंसक झड़प में 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी. प्रदर्शनकारियों ने सरकारी नौकरी में आरक्षण खत्म करने के मुद्दे पर पीएम के इस्तीफ़े की मांग की थी.

Sheikh Haseena Resigns Bangladesh Protest Bangladesh News