बिहार में छठ के मौके पर जहरीली शराब ने कई लोगों की जान ले ली है. बिहार के सीतामढ़ी जिले में जहरीली शराब पीने से पांच लोगों की मौत हो गई है.
जहरीली शराब का यह तांडव सीतामढ़ी जिले के बाजपट्टी थाना क्षेत्र का है. गुरुवार के दिन 6 लोगों ने एक साथ शराब पी थी जिसके बाद शुक्रवार की सुबह से ही सभी की तबीयत बिगड़ने लगी. बीमार होने पर सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया जिसमें इलाज के दौरान तीन लोगों की मौत शुक्रवार के दिन हो गई और दो लोगों ने शनिवार के दिन अस्पताल में दम तोड़ दिया.
मरने वालों में सीतामढ़ी के महेश कुमार, अवधेश कुमार, विक्रम कुमार, रामबाबू राय, संतोष महतो शामिल हैं. वही एक रोशन यादव का इलाज कराया जा रहा है जिसकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है.
पुलिस ने एक आदमी के जहरीली शराब पीने से मौत की बात स्वीकारी है. मामले में पुलिस दो लोगों को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है.
नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा का नीतीश कुमार पर आरोप
नेता प्रतिपक्ष ने नीतीश कुमार के सरकार के खिलाफ शराब से हुई मौतों पर हमला बोलना शुरू कर दिया है. भाजपा ने मौत का जिम्मेदार पूरी तरह से नीतीश सरकार को बताया है. साथ ही सरकार से पीड़ितों के परिजनों को मुआवजा देने की भी मांग की है.
भाजपा के नेता विजय सिंह ने कहा है कि भ्रष्ट प्रशासन के कारण बिहार में शराब बिक रही है और सत्ता में बैठे लोगों के घर शराब का पैसा पहुंचाया जा रहा है. नीतीश कुमार के अहंकार के कारण ही बिहार में सैकड़ो मां-बहन विधवा हो चुकी है. शराबबंदी के नाम पर नीतीश कुमार बिहार को मौत के मुंह में सुला रहे हैं.