मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने दिए गए बयानों के बाद से चारों तरफ से घिर गए हैं. बिहार के मुख्यमंत्री ने विधानसभा के जनसंख्या नियंत्रण वाले बयान से काफी किरकिरी झेलनी पड़ी है.
एक तरफ़ जहां राज्य की विपक्षी सरकार लगातार उनके खिलाफ हावी हो रही है और उन्हें इस्तीफा देने को कह रही है. दूसरी तरफ देश के प्रधानमंत्री भी अपने भाषण में इशारों से नीतीश कुमार पर हमला कर चुके हैं.
विदेशों में भी मुख्यमंत्री के बयान की निंदा की गयी
विदेश में भी अब मुख्यमंत्री के बयानों की कड़ी निंदा हो रही है. अफ्रीकन-अमेरिका मूल की अभिनेत्री और गायिका मेरी मिलबेन ने बिहार के मुख्यमंत्री पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. मेरी मिलबेन ने नाराजगी जताते हुए कहा है कि आज भारत एक निर्णायक क्षण का सामना कर रहा है. बिहार में महिलाओं के मूल्य को चुनौती दी जा रही है. अगर वह भारतीय नागरिक होती तो बिहार जाकर नीतीश कुमार के खिलाफ सीएम पद का चुनाव लड़ती.
अमेरिकन गायिका ने कहा है कि एक साहसी महिला को आगे जाकर बिहार के सीएम पद के लिए अपने उम्मीदवारी की घोषणा करनी चाहिए. मेरा मानना है कि इस चुनौती का केवल यही सही उत्तर है. मिलबेन ने आगे कहा कि महिलाओं के नेतृत्व सशक्त बनाने के लिए भाजपा को कदम उठाना चाहिए.
मुख्यमंत्री के बयानों को सेक्स एजुकेशन बताया
उन्होंने अपनी बातों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भी तारीफ करते हुए कहा है कि वह मोदी को भारत और भारतीय नागरिकों के लिए सबसे अच्छा नेता मानती है. वह भारत से प्यार करती है और भारत की यह हर एक मामलों पर बारीकी से नजर रखती है.
गौरतलब है कि राजद अपने महागठबंधन के मुख्यमंत्री के बयानों को सेक्स एजुकेशन बता रही है. राष्ट्रीय महिला आयोग, दिल्ली ने विधानसभा स्पीकर को पत्र लिखकर नीतीश कुमार पर कार्रवाई करने की मांग की है.