पटना: लोजपा महिला कार्यकर्ताओं ने फूंका सीएम का पुतला

लोक जनशक्ति पार्टी की महिला कार्यकर्ताओं ने आज पटना के गांधी मैदान के पास नीतीश कुमार का पुतला जलाया है. गांधी मैदान के गेट नंबर 12 के बाहर मुख्यमंत्री के बयानों के खिलाफ प्रदर्शन किया है. 

New Update
लोजपा(रा) महिला कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन

लोजपा महिला कार्यकर्ताओं ने फूंका सीएम का पुतला

लोक जनशक्ति पार्टी की महिला कार्यकर्ताओं ने आज पटना के गांधी मैदान के पास नीतीश कुमार का पुतला जलाया है. महिला मोर्चा ने गांधी मैदान के गेट नंबर 12 के बाहर मुख्यमंत्री के बयानों के खिलाफ प्रदर्शन किया है. 

कार्यकर्ताओं का कहना है कि राज्य के मुख्यमंत्री अगर इस तरीके से अपमानजनक बात करेंगे, तो हमारा सरकार से भरोसा उठ जाएगा. इतने पढ़े लिखे होने के बावजूद उन्होंने इस तरह की टिपण्णी की है. दिमागी रूप से वह कमजोर हो गए है उन्हें गद्दी छोड़ कर अपना इलाज करना चाहिए. 

नीतीश कुमार को दिमागी बीमारी

लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने बीते दिन सीएम नीतीश कुमार पर हमला बोला है. उन्होंने सीएम नीतीश कुमार की जनसंख्या नियंत्रण बताने वाले तरीके पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि मुख्यमंत्री की वजह से पूरे प्रदेश को शर्मसार होना पड़ रहा है. मुख्यमंत्री की वजह से बिहार के लोगों का दूसरे राज्य में अपमान हो रहा है. देश भर में बिहार का मजाक बन रहा है.

जमुई सांसद ने कहा है कि नीतीश कुमार को दिमागी बीमारी है. आजकल दिमाग की बीमारियों के बारे में खुलकर बात की जा रही है. नीतीश कुमार को भी इस बारे में खुलकर बताना और इलाज करवाना चाहिए.

बिहार अपनी परंपराओं के लिए जाना जाता है

चिराग पासवान ने केंद्र सरकार से राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग की थी. उन्होंने ने आगे कहा था कि बिहार को अपने संस्कारों के लिए जाना जाता है. हमारे प्रदेश में लोग अपने पिता से नज़रे मिलाकर बात नहीं करते हैं. दादा-दादी और माता-पिता का दिन भर में चार बार पांव छुते हैं.

राज्यपाल नीतीश कुमार का इलाज कराए. अब वह थक गए हैं, उन्हें आराम करना चाहिए. और केंद्र सरकार को नीतीश कुमार की बीमारी के बारे में स्वतः संज्ञान लेना चाहिए. मुख्यमंत्री के बयान को सुनकर भाजपा महिला नेता रोती हैं और उनकी खुद की पार्टी की महिला मंत्री मुंह छुपाती हैं.

उपमुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ बोलने की बजाय उनका समर्थन कर रहे हैं.

Nitish Kumar LJP ramvilas Lok janshakti party