DMK महिला अधिकार सम्मलेन में शामिल होगे सोनिया गांधी, I.N.D.I.A. गठबंधन की एकजुटता

DMK महिला अधिकार सम्मलेन: तमिलनाडु की डीएमके पार्टी के उप महासचिव के कनिमोझी करुणानिधि और टीआर बालू  की अध्यक्षता में शामिल होने के लिए देशभर की प्रमुख महिला नेताओं को इसमें बुलाया गया है.

New Update
सोनिया गांधी तमिलनाडु में

सोनिया गांधी तमिलनाडु पहुंची

महिला अधिकार सम्मेलन (डीएमके कॉन्क्लेव) में शामिल होने के लिए सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी कल तमिलनाडु पहुंच गई हैं.

Advertisment

कनिमोझी, करुणानिधि और डीएमके के उप महासचिव टीआर बालू की अध्यक्षता में यह बैठक होने वाली है. इसमें भाग लेने के लिए देश भर से प्रमुख महिला नेताओं को आमंत्रित किया गया है.

सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी के अलावा महबूबा मुफ्ती भी शामिल

स्टालिन की अध्यक्षता में होने वाले इस महिला अधिकार सम्मेलन में महिला आरक्षण लागू करने के लिए केंद्र पर दबाव बनाया जाएगा. इस सम्मेलन में सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी के अलावा जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती भी शामिल होंगी.

यह कार्यक्रम नंदनम वाईएमसीए मैदान पर आयोजित किया जाएगा. जिसकी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. कल सीएम ने खुद सभा स्थल का जायजा लिया.

आगामी नवंबर में पांच राज्यों में चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है. अब विपक्षी पार्टियां कई मुद्दों को लेकर केंद्र सरकार पर दबाव बना रही हैं. इसके साथ ही सभी अपनी-अपनी पार्टी को जिताने के लिए तरह-तरह के हथकंडे भी अपना रहे हैं.

sonia gandhi karunanidhi tamil nadu