उत्तर प्रदेश की 9 सीट पर विधानसभा उपचुनाव के नतीजे लगभग साफ हो चुके हैं. मीरापुर, कुंदरकी, गाजियाबाद, खैर, करहल, सीसामाउऊ, फूलपुर, कटेहरी और मंझौर सीटों पर 20 नवंबर को एक चरण में मतदान हुए थे. यहां भाजपा को 9 में से 6 सीटों पर जीत हासिल होती हुई दिख रही है. दो सीट पर सपा और एक सीट पर रालोद प्रत्याशी ने बढ़त हासिल की है.
प्रदेश में भाजपा की जीत का जश्न मनाने सीएम योगी आदित्यनाथ लखनऊ स्थित भाजपा दफ्तर पहुंचे. जहां भाजपा नेताओं ने उन्हें फूल देकर स्वागत किया.
यूपी में भाजपा की जीत पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सिसमऊ और कुंदरकी में वोटिंग के दौरान गड़बड़ी हुई थी. इसलिए यहां के चुनाव कैंसिल होने चाहिए. हालांकि उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा के जीतने की बात कहीं. उन्होंने कहा कि पीएम का मार्गदर्शन ही हमारी डबल इंजन की सरकार को सुरक्षा, शासन और लोक कल्याण के कार्यों को जमीन पर उतरने के लिए प्रेरित करता है.
सपा सांसद डिंपल यादव ने कहा कि जिन कठिन परिस्थितियों में उपचुनाव हुए थे. उसके बावजूद में सपा के कार्यकर्ताओं और उन मतदाताओं को धन्यवाद देता हूं, जिन्होंने अपने मत का इस्तेमाल किया. चुनावी नतीजे आने के बाद सपा मुखिया अखिलेश यादव की भी पहली प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए इलेक्शन को करप्शन बताया है. अखिलेश यादव ने एक्स पर लिखा-
एक ओर जहां भाजपा कार्यालय के बाहर जश्न का माहौल है, तो वहीं कांग्रेस कार्यालय के बाहर सन्नाटा पसरा हुआ है. वही अखिलेश यादव के दफ्तर के बाहर भी फिलहाल चहल-पहल नहीं देखी जा रही है. कयास लग रहे हैं कि वह शाम तक मुख्यालय पहुंच सकते हैं.
उत्तर प्रदेश में पहले भाजपा और रालोद 7 सीटों पर आगे थे, लेकिन कुछ देर बाद सपा चार सीटों पर आगे आ गई. फिर सपा एक सीट खिसक कर तीन पर आ गई और फिर दो सीट पर जीत हासिल कर पाई. मायावती की बसपा ने भी सभी 9 सीटों पर उम्मीदवार खड़े किए थे. लेकिन उनके प्रत्याशियों का खाता किसी भी सीट पर नहीं खुला.