बिहार पहुंचे श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके, गया में महाबोधि में की पूजा-अर्चना

मंगलवार को श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमार दिसानायके बिहार की धरती पर पहुंचे. उन्होंने आज गया के महाबोधि मंदिर में मंत्रियों और अधिकारियों के साथ पूजा अर्चना की.

New Update
बिहार पहुंचे श्रीलंका के राष्ट्रपति

बिहार पहुंचे श्रीलंका के राष्ट्रपति

मंगलवार को श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमार दिसानायके बिहार की धरती पर पहुंचे. उन्होंने आज गया के महाबोधि मंदिर में विदेश मंत्री विजीथा हेराथ और उप वित्त मंत्री अनिल जयंता सहित अन्य अधिकारियों के साथ पूजा अर्चना की. सभी विदेशी मेहमानों का स्वागत बीटीएमसी के नजदीक महाबोधि सोसाइटी ऑफ इंडिया के महासचिव भंते पी सिवली थेरो, बीटीएमसी सचिव डा महाश्वेता महारथी सहित अन्य सदस्यों ने की.

महाबोधि मंदिर में दर्शन और पूजा करने के बाद राष्ट्रपति दिसानायके ने मंदिर परिसर स्थित भगवान बुद्ध से जुड़े सात स्थलों का अवलोकन किया और साधना उद्यान में धर्म घंटा बजाया. कार्यक्रम के मुताबिक श्रीलंका के राष्ट्रपति मंदिर के गर्भगृह में पूजा करने के बाद पवित्र बोधि वृक्ष का अवलोकन करेंगे. महाबोधि मंदिर में पूजा कर भगवान बुद्ध और उनके शिष्यों के अस्थि अवशेष का दर्शन करने जाएंगे. लगभग डेढ़ घंटे तक बुद्ध भूमि पर समय व्यतीत करने के बाद वह एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे.

बता दें कि श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके के आगमन को लेकर गया पुलिस हाई अलर्ट पर है. राष्ट्रपति के सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. एयरपोर्ट से लेकर महाबोधि मंदिर तक चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल की तैनाती की गई है. वहीं एयरपोर्ट से लेकर बोधगया सड़क मार्ग को आज आम लोगों के लिए बंद किया गया. साथ ही मंदिर में भी आम लोगों के आगमन पर प्रतिबंध लगाया गया है.

मालूम हो कि श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुराग कुमार दिसानायके राष्ट्रपति बनने के बाद पहली बार विदेश दौरे पर है. वह सबसे पहले तीन दिवसीय आधिकारिक भारत यात्रा पर है. बीते दिनों ही उन्होंने दिल्ली में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और पीएम मोदी समेत कई दिग्गज नेताओं से मुलाकात की थी.

gaya news Sri Lankan President in BIhar Bihar NEWS