उत्तर प्रदेश के मेरठ में आज पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा के दौरान अचानक भगदड़ मच गई. इस घटना में कई महिलाएं घायल हो गई है. घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मिली जानकारी के मुताबिक हादसा कथा पंडाल के एंट्री गेट के पास हुआ. भीड़ ज्यादा होने के कारण एंट्री गेट पर हंगामा होने लगा. इसके बाद महिलाएं एक-दूसरे पर गिरने लगी.
बताया जा रहा है कि स्थानीय पुलिस फोर्स पहले से मौके पर तैनात थी, लेकिन घटना के बाद अन्य थानों की पुलिस को भी मौके पर बुलाया गया है. हालांकि भगदड़ में कितने लोग घायल है, इसकी अभी तक जानकारी नहीं मिल पाई है. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें देखा जा रहा है कि एंट्री ग्रेट पर खड़ी भीड़ पंडाल के अंदर घुसने के लिए कोशिश कर रही है. अचानक ही इसमें भगदड़ मची है और महिलाएं एक-दूसरे के ऊपर गिरने लगती है. इसके बाद हालात बेकाबू होते हो जाते हैं.
मेरठ के एसएसपी ने बताया कि भीड़ ज्यादा होने के कारण ऐसे हालत हो गए. राहत की बात है कि यहां कोई गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ है. स्थिति पूरी तरह से कंट्रोल में है. घटनास्थल पर पुलिस अधिकारियों और मेडिकल की टीम के साथ एंबुलेंस भी मौजूद है. घायलों को अटेंड किया जा रहा है और हर एंगल से जांच की जा रही है.
कहा जा रहा है कि दोपहर 1:00 बजे से कथा शुरू हो गई थी. जिसे सुनने करीब 1 लाख लोग पहुंचे थे. कथा शुरू होने पर लोग जल्दबाजी में अंदर जा रहे थे. इसी दौरान महिलाएं समेत कई बुजुर्ग गेट पर चोटिल हो गए.