महाराष्ट्र के नासिक से भारतीय वायुसेना के विमान दुर्घटना की खबर आ रही है. यहां वायुसेना का लड़ाकू विमान सुखोई दुर्घटना ग्रस्त होकर खेत में गिर गया. जिसके बाद विमान में आग लग गयी. हादसा नासिक के शिरसगांव में हुआ है. हादसे के समय विमान में पायलट और को-पायलट मौजूद थे.
नासिक रेंज के विशेष महानिरीक्षक डीआर कराले ने मीडिया को बताया कि हादसे में पायलट और को-पायलट सुरक्षित हैं. विंग कमांडर बोकिल और कमांडर बिस्वास Su-30MKI विमान उड़ा रहे थे. हादसे के बाद दोनों विमान से बाहर निकलने में सफल रहे.दोनों को इलाज के लिए एचएएल अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
हादसा कैसे हुआ अभी इसका पता नहीं लग सका है. बताया जा रहा है विमान ओवरहॉलिंग के लिए हिंदुस्तान ऐयरोनॉटिक्स लिमिटेड के पास था.