महाराष्ट्र के नासिक में लड़ाकू विमान सुखोई दुर्घटनाग्रस्त, पायलट और को-पायलट सुरक्षित

हादसे में पायलट और को-पायलट सुरक्षित हैं. विंग कमांडर बोकिल और कमांडर बिस्वास Su 30MKI विमान उड़ा रहे थे. हादसे के बाद दोनों विमान से बाहर निकलने में सफल रहे.

New Update
नासिक में लड़ाकू विमान सुखोई दुर्घटनाग्रस्त

नासिक में लड़ाकू विमान सुखोई दुर्घटनाग्रस्त

महाराष्ट्र के नासिक से भारतीय वायुसेना के विमान दुर्घटना की खबर आ रही है. यहां वायुसेना का लड़ाकू विमान सुखोई दुर्घटना ग्रस्त होकर खेत में गिर गया. जिसके बाद विमान में आग लग गयी. हादसा नासिक के शिरसगांव में हुआ है. हादसे के समय विमान में पायलट और को-पायलट मौजूद थे.

नासिक रेंज के विशेष महानिरीक्षक डीआर कराले ने मीडिया को बताया कि हादसे में पायलट और को-पायलट सुरक्षित हैं. विंग कमांडर बोकिल और कमांडर बिस्वास Su-30MKI विमान उड़ा रहे थे. हादसे के बाद दोनों विमान से बाहर निकलने में सफल रहे.दोनों को इलाज के लिए एचएएल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 

सुखोई विमान दुर्घटनाग्रस्त

हादसा कैसे हुआ अभी इसका पता नहीं लग सका है. बताया जा रहा है विमान ओवरहॉलिंग के लिए हिंदुस्तान ऐयरोनॉटिक्स लिमिटेड के पास था.

Indian Air Force plane crashes in Nashik Sukhoi fighter plane crashes in Nashik Maharashtra Nashik