गिरिराज सिंह ने किस पर लगाया रांची को कराची बनाने का आरोप?

बेगूसराय सांसद और भाजपा के फायर ब्रांड नेता गिरिराज सिंह ने झारखंड चुनाव के पहले हेमंत सरकार पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन की सरकार ने रांची को कराची बनाना शुरू कर दिया है.

New Update
रांची को कराची बनाने का आरोप

रांची को कराची बनाने का आरोप

झारखंड में बुधवार को दूसरे और आखिरी चरण का मतदान होने वाले हैं. मतदान के ठीक पहले बिहार में राजनीति गरमाई हुई है. बिहार के बेगूसराय सांसद और भाजपा के फायर ब्रांड नेता गिरिराज सिंह ने झारखंड चुनाव के पहले हेमंत सरकार पर तीखा हमला बोला है. मंगलवार को केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि हेमंत सोरेन की सरकार ने रांची को कराची बनाना शुरू कर दिया है. उन्होंने झारखंड कि जनता से अपील करते हुए कहा कि नौजवानों के भविष्य और अपनी बहू-बेटी की इज्जत को ध्यान में रखकर ही वोट डालें. 

बेगूसराय सांसद ने कहा कि अगर बुर्का पहन के कोई महिला वोट करने जा रही है, तो निश्चित तौर पर यह आपत्तिजनक है. चुनाव कर्मियों को यह आदेश है कि ऐसी महिलाओं का बुर्का खोलकर देखें और अगर विरोध करती हैं, तो उन पर कार्रवाई करें. गिरिराज सिंह ने आगे कहा कि मुस्लिम धर्मगुरु समाज में नफरत फैलाते हैं, जबकि हिंदू धर्मगुरु नफरत नहीं फैलाते. लोगों को मुस्लिम धर्म गुरु का भाषण सुनना चाहिए कि वह किस तरीके से नफरत फैला रहे हैं.

गिरिराज सिंह ने इंडिया गठबंधन पर तुष्टिकरण का भी आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन और कांग्रेस हिंदू बहू-बेटियों की सुरक्षा की चिंता नहीं करते. यही वजह है कि रांची को कराची बनाने की कोशिश हो रही है. उन्होंने आगे कहा कि हेमंत सरकार दुमका, देवघर और साहिबगंज सहित सभी जिलों को बांग्लादेश बनाना चाहते हैं. इसलिए एक रहोगे तो सेफ रहोगे, बटोगे तो कटोगे.

Giriraj Singh News jharkhand news Ranchi turning into Karachi