तमिलनाडु: पटाखा फैक्ट्री में लगी भीषण आग, 11 मजदूरों की मौके पर मौत

पटाखा फैक्ट्री में लगी भीषण आग: 17 अक्टूबर को तमिलनाडु में दो पटाखा फैक्ट्री में जोरदार धमाका हुआ जिसमें 11 लोगों की मौत हो गई है. तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने तीन-तीन लाख रुपये मृतकों के परिजनों को देने का ऐलान किया है.

New Update
तमिलनाडु पटाखा फैक्ट्री में आग

तमिलनाडु: पटाखा फैक्ट्री में लगी भीषण आग

17 अक्टूबर को तमिलनाडु के विरुधुनगर जिला में पटाखा फैक्ट्री में आग लग गई. फैक्ट्री में आग लगने की वजह से 10 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल है. जिनका इलाज चल रहा है.

विरुधुनगर के शिवकाशी के पास पटाखा बनाने वाली फैक्ट्रियों में एक के बाद एक दो विस्फोट हुआ. दूसरा हादसा किचनायनक पट्टी गांव के पटाखा फैक्ट्री में हुआ. फैक्ट्री में काम करने के दौरान धमाका हुआ. जिसमे 3 मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए. वही किचनायनक फैक्ट्री धमाके में एक मजदूर की मौत हो गई है.

तीन-तीन लाख रुपये मृतकों के परिजनों को देने का ऐलान

हादसा फैक्ट्री में दोपहर काम के दौरान हुआ. जिसकी आवाज पूरे इलाके में दूर तक गूंज उठी. धमाके के बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर राहत का काम में जुटी हुई है. इन दोनों फैक्ट्री में धमाके की वजह अभी तक सामने नहीं आई है. 

हादसे के बाद तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने तीन-तीन लाख रुपये मृतकों के परिजनों को देने का ऐलान किया है.

factory fire tamilnadu