बिहार लोक सेवा आयोग बीपीएससी(bpsc) ने मंगलवार को क्लास 11 और 12 के शिक्षकों का रिजल्ट जारी कर दिया था. बुधवार को बीपीएससी बचे हुए सभी विषयों का रिजल्ट अपने वेबसाइट पर अपलोड कर देगा.
बुधवार को वनस्पति विज्ञान, जंतु विज्ञान, गणित, अर्थशास्त्र, इतिहास, समाजशास्त्र, मगही, कंप्यूटर विज्ञान, राजनीति शास्त्र, गृह विज्ञान, मनोविज्ञान, अकाउंटेंसी, बिजनेस स्टडी का रिजल्ट जारी किया जाएगा.
बीएससी ने शिक्षक भर्ती परीक्षा का आयोजन 24, 25 और 26 अगस्त को 3 दिनों के लिए राज्य के अलग-अलग जिलों में आयोजित किया था. परीक्षा के बाद ही राज्य में अभ्यर्थियों को रिजल्ट का इंतजार काफी दिनों से था. जिसके बाद विभाग में आंसर की भी रिलीज कर दी थी.
कक्षा 11 और 12 के लिए 57,602 पदों के लिए नियुक्तियां
मंगलवार को जारी किए गए रिजल्ट के आधार पर उच्च माध्यमिक के शिक्षकों की काउंसलिंग प्रक्रिया 18 अक्टूबर से शुरू की जाएगी. काउंसलिंग पूरी होने के बाद नवंबर में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शिक्षकों को नियुक्ति पत्र बाटेंगे. 1 लाख 70 हज़ार शिक्षकों की नियुक्ति फॉर्म भरते समय जिलों के चुनाव के आधार पर ही की जाएगी.
मंगलवार को रसायन, भौतिकी, अर्थशास्त्र, भूगोल, अंग्रेजी, हिंदी, संस्कृत, उर्दू मैथिली, पाली, फारसी, बांग्ला, दर्शनशास्त्र, समाजशास्त्र, मनोविज्ञान, प्रकृति के रिजल्ट जारी कर दिए गए थे.
राज्य में 1 लाख 70 हज़ार से ज्यादा पदों पर नियुक्तियां की जानी है. जिनमें क्लास एक से पांच तक के लिए 79,943, क्लास 9-10 के लिए 32,916 और कक्षा 11 और 12 के लिए 57,602 पदों के लिए नियुक्तियां निकाल गई थी.