तरारी विधानसभा सीट से उपचुनाव में भाकपा माले के प्रत्याशी राजू यादव को हार मिली है. उन्होंने अपनी हर को गिनती पूरी होने के पहले ही मान लिया. दरअसल तरारी उपचुनाव की गिनती लगभग पूरी हो चुकी थी, जिसमें राजू यादव की हार नजर आ रही थी. इस हार- जीत का औपचारिक ऐलान बाकी था, उसके पहले ही राजू यादव ने अपनी पहली प्रतिक्रिया दे दी.
आरा के हाई स्कूल में चल रहे मतदान के बीच राजू यादव ने कहा कि पूरी मोदी केबिनेट हमको हराने में उतरी थी. हम हार गए हैं लेकिन जनता की उम्मीद पर आज भी कायम है. उन्होंने आगे कहा कि हम लोगों ने तरारी विधानसभा से चुनाव लड़ा है. एक तरफ धन पर बाहुबली का साथ था, तो दूसरी तरफ मोदी सरकार भी पहुंच गए. तरारी में दो-दो डिप्टी सीएम, बिहार के तमाम शासन, केंद्रीय मंत्री और सारी की सारी मोदी केबिनेट उतर गई थी. हमें यहां हर मिली है, इसके बावजूद हम लोगों ने बहुत कड़ा मुकाबला किया है.
राजू यादव ने आगे कहा कि आने वाले चुनाव में तरारी विधानसभा क्षेत्र की जनता का जो सवाल है उसको लेकर हम सड़कों पर उतरेंगे. किसी की कोई नैतिक जिम्मेदारी नहीं है. पूरी सत्ता और मोदी केबिनेट इसमें लगी हुई थी. हम दोबारा जनता के बीच जाएंगे और हमारे अंदर जो कमी है, उसे जनता से जानकर दूर करेंगे.
बता दें कि तरारी में 12 राउंड की गिनती हुई, जिसमें भाजपा के प्रत्याशी विशाल प्रशांत ने 78755 वोट पाकर जीत हासिल की है. राजू यादव को यहां 10612 वोट मिले, जबकि जन सुराज की उम्मीदवार किरण सिंह को 5622 वोट हासिल हुए.