बिहार के शिक्षकों के लिए राज्य सरकार ने नया आदेश जारी किया है. राज्य के प्राथमिक विद्यालय( कक्षा 1से 8) में शिक्षण गुणवत्ता को सुधारने और छात्रों को सीखने की क्षमता बेहतर बनाने के लिए शिक्षकों को लाल पेन इस्तेमाल करने के लिए कहा गया है. शिक्षा विभाग ने आरडीडीई, डीईओ और जिला कार्यक्रम पदाधिकारी को यह निर्देश दिया है. निर्देश में कहा गया कि अब से कक्षा एक से आठ के छात्रों के होमवर्क और क्लासवर्क को लाल पेन से चेक किया जाएगा. इस नए निर्देश से शिक्षा में सुधार की उम्मीद जताई जा रही है.
शिक्षा विभाग ने शिक्षक मार्गदर्शिका के तहत यह सुनिश्चित करने कहा है कि सभी शिक्षक होमवर्क और क्लासवर्क को लाल पेन से चेक करेंगे. ताकि छात्र शिक्षकों द्वारा किए गए सुधार, टिप्पणियों और सुझावों को आसानी से पहचान सके. लाल पेन के इस्तेमाल से ना केवल गलतियों की पहचान आसानी से होगी, बल्कि सुझावों पर भी ध्यान जल्दी केंद्रित किया जा सकेगा. इससे बच्चों के सीखने की क्षमता में भी सुधार होने की उम्मीद है.
इसे लेकर पदाधिकारी ने बताया कि शिक्षा विभाग की मंशा है कि छात्र अपने दिए गए काम में सुधार के प्रति जागरूक रहे. छात्रों को यह समझ आए कि किस तरह से अपनी गलतियों पर ध्यान देना है. उम्मीद जताई जा रही है कि इससे सभी सरकारी विद्यालयों में शिक्षा के गुणवत्ता में सकारात्मक बदलाव आएगा.