राजद नेता तेजस्वी यादव बिहार में क्राइम को लेकर अप टू डेट रह रहे हैं. राज्य में होने वाले सभी तरह के अपराधों का डाटा तेजस्वी यादव अपने पास जमा कर रहे हैं. इस डाटा को लगातार तेजस्वी यादव सत्ता पक्ष के लिए हमलावर होते हुए इस्तेमाल कर रहे हैं. एक बार फिर नेता प्रतिपक्ष ने बिहार में कुल 53 आपराधिक घटनाओं का जिक्र करते हुए नीतीश कुमार और भाजपा पर हमला बोला है. सोशल मीडिया के जरिए तेजस्वी यादव ने राज्य में हो रहे अपराध के मुद्दे को उठाया है. तेजस्वी यादव ने बिहार में डबल इंजन की सरकार को महाचौपट राज बताया है.
सोशल मीडिया पर तेजस्वी यादव ने लिखा- हर जिले से आ रही चीख़ और गोलियों की आवाज ये है बिहार में डबल इंजन NDA का महाचौपट राज.
बिहार में चहुंओर ओर से आ रही चीखें, गोलियों की आवाजें, लहू से लथपथ सड़कें और गलियाँ एवं खून से सने अख़बार दर्शा रहे है कि प्रदेश में महामंगलराज है. NDA के लिए मंगलराज की यही वास्तविक परिभाषा है. विगत कुछ दिनों की आपराधिक घटनाओं की छोटी सी सूची.
- मधुबनी में युवक की गोली मार हत्या!
- 2. बेगूसराय में महिला की हत्या.
- पटना में छात्र की हत्या.
- सीवान में एक शख्स की धारदार हथियार से हत्या
- बेगूसराय में युवती की पीट-पीटकर हत्या
- सासाराम में युवक की हत्या.
- आरा में युवक की गोली मारकर हत्या
- पटना के मार्केट में 15 से 20 बाइक सवार बदमाशों ने की अंधाधुंध फायरिंग! अनेक घायल, एक की मौत!
- कांवड़ लेकर देवघर जा रहे युवक की बांका के कटोरिया थाना क्षेत्र में लूटपाट की कोशिश में चाकू मारकर हत्या.
- मोतिहारी में बदमाशों ने दो लोगों को मारी गोली
- पूर्णिया में ज्वेलरी शोरूम में 20 मिनट में 20 करोड़ की लूट.
- सीतामढ़ी में पुलिस ने युवक को पीटा, आँत बाहर आयी
- बेगूसराय में गोली मार फाइनेंस कंपनी के स्टाफ की हत्या
- जमुई में लड़की के साथ रेप
- रोहतास में बदमाशों ने दो युवकों को चाकू मारा
- मुंगेर में बदमाशों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग
- गया के शेरघाटी कोर्ट कैंपस में फायरिंग
- पटना में युवक की गोली मारकर हत्या
- जमुई में 2 युवकों का अपहरण
- कटिहार में प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या
- दरभंगा में महिला के साथ 3 युवकों ने किया गैंगरेप
- मुजफ्फरपुर में अपराधियों की दिनदहाड़े फायरिंग
- मोतिहारी में महिला सिपाही को पीटा
- खगड़िया में अपराधियों ने JDU नेता पर किया हमला
- बेतिया में महिला की हत्या
- पटना में अपराधियों ने PMCH में की कई राउंड फायरिंग.
- मधुबनी में महिला की हत्या.
- बेगूसराय में महिला की हत्या
- पटना में युवक की हत्या
- बेगूसराय में घर में घुसकर छात्रा का अपहरण.
- गया में दबंगों ने शख्स का पैर काटकर किया अलग
- पटना में बदमाशों ने महिला को मारी गोली.
- कैमूर में गोली मार दो लोगों की हत्या.
- पटना में गोलियों से छलनी कर लोहा कारोबारी की हत्या
- मधुबनी में गोली मारकर डॉक्टर हत्या.
- पटना के नौबतपुर में गोली मार दो लोगों की हत्या.
- नालंदा में अपराधियों ने शख्स को चाकू से गोदा.
- मधुबनी में कारोबारी की पीट-पीटकर हत्या
- पटना में आर्केस्ट्रा डांसर के साथ 6 दरिंदों ने किया गैंगरेप
- रोहतास में दो युवकों की गोली मार कर हत्या.
- बिहार में जहरीली शराब से एक युवक की मौत!
- मधुबनी में महादलित छात्रा की रेप के बाद हत्या!
- पूर्वी चंपारण में पति-पत्नी की चाकू मार निर्मम हत्या
- सारण में पिता और दो बेटियों की हत्या
- मढ़ौरा में युवक-युवती की हत्या
- पटना में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी की हत्या
- बाढ़ में किशोर की हत्या!
- सासाराम में युवक की हत्या!
- गोपालगंज में राजद के पंचायत अध्यक्ष की निर्मम हत्या
- समस्तीपुर में ई-रिक्शा चालक की पीट-पीटकर हत्या!
- सीतामढ़ी के बेलसंड में पुजारी की हत्या.
- सारण के बनियापुर में गोली मार युवक की हत्या
- पटना में सीमेंट कारोबारी की गोली मार हत्या
तेजस्वी यादव के इन आपराधिक घटनाओं पर जवाब देते हुए भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता कुंतल कृष्ण ने कहा कि बिहार में कानून का राज है. कानून अपना काम कर रही है. तेजस्वी यादव के माता-पिता के राज में सिर्फ गोलियां चलती थी. काश अपने माता-पिता के राज के लिए अगर वह माफी मांग लिए होते हैं तो बिहार शायद माफ कर देता. कोर्ट ने भी जंगल राज की संज्ञा दी थी.