तेजस्वी यादव ने बिहार में शराबबंदी की खोली पोल, 30 हजार करोड़ रुपए का शराब बाजार का किया दावा

बिहार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने शराब की कालाबाजारी का भंडाफोड़ किया है. तेजस्वी यादव ने बिहार में 30 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा का अवैध शराब कारोबार चलने का दावा किया है.

New Update
30 हजार करोड़ रुपए का शराब बाजार

30 हजार करोड़ रुपए का शराब बाजार

बिहार में शराबबंदी के बावजूद एक बार फिर जहरीली शराब से दर्जनों मौत का मामला सामने आया है. पहले से ही राज्य में शराबबंदी को लेकर सियासी बयान बाजी होती रही है, जिसमें अब जहरीली शराब से हुई मौत पर भी बयान सामने आने शुरू हो गए हैं. एक तरफ जहां शराब से हुई मौत पर एनडीए के नेता जीतन राम मांझी ने विवादित बयान दिया है, तो वहीं दूसरी ओर बिहार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने शराब की कालाबाजारी का भंडाफोड़ किया है.

राजद नेता तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स के जरिए नीतीश कुमार पर निशाना साधा है. राज्य में शराब की कालाबाजारी का दावा करते हुए तेजस्वी यादव ने लिखा कि शराबबंदी नीतीश सरकार के भ्रष्टाचार का एक उदाहरण है. सरकार की कमजोरी, इच्छा शक्ति और अधिकारियों पर निर्भरता के कारण शराबबंदी पूरी तरह से लागू नहीं हो पाई है. कुछ नेताओं, पुलिस और शराब माफिया के गठजोड़ से बिहार में 30 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा का अवैध शराब कारोबार चल रहा है.

तेजस्वी यादव ने शराबबंदी को लेकर 12 सवाल सीएम नीतीश कुमार से पूछे हैं, जिसमें उन्होंने बिहार के हर चौक-चौराहों पर शराब के ठेके किसने खुलवाएं यह भी सवाल दागा है.

उन्होंने आगे लिखा कि अगर शराबबंदी के बावजूद बिहार में 𝟑 करोड़ 𝟒𝟔 लाख लीटर शराब की कागजों में बरामदगी दिखायी जा रही है (एक ईमानदार वरीय पुलिस अधिकारी के अनुसार इसमें भी घपला है क्योंकि अवैध शराब की तस्करी के लिए पुलिस अधिकारी शराब पकड़ने/पकड़वाने का ढोंग रचते है जैसे की 𝟐𝟎 ट्रक शराब के बिहार में घुसाने पर एक टूटा-फूटा ट्रक पकड़वाते है उसमें भी शराब की बजाय कुछ और द्रव्य पदार्थ होता है).

इधर केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने सिवान और सारण छपरा में शराब से से हुई लगभग 3 दर्जन मौतों पर कहा कि राज्य की 13-14 करोड़ आबादी है कुछ ना कुछ होता रहता है. इस तरह की घटनाएं होती ही रहती हैं. वही उनके बेटे संतोष सुमन ने राजद पर शराब बेचने का आरोप लगाया है.

Bihar NEWS tejashwi yadav news