तेजस्वी यादव ने कहा- बिहार के विकास के लिए CM को रखनी चाहिए ये मांग

तेजस्वी यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री के बिहार आने से कोई दिक्कत नहीं है, मगर राज्य को विशेष राज्य का दर्जा या विशेष पैकेज तो देना चाहिए. नीतीश कुमार को पीएम से बिहार के विकास के लिए डिमांड रखनी चाहिए.

New Update
बिहार के विकास के लिए

बिहार के विकास के लिए

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल जमुई दौरे पर आ रहे हैं. 48 घंटे के भीतर उनके दूसरे दौरे को लेकर राज्य में सियासत यूं गरम है. इस सियासी गर्मी के बीच पूर्व डिप्टी सीएम और राजद नेता तेजस्वी यादव ने भी पीएम के दौरे पर तंज कसा है. तेजस्वी यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री के बिहार आने से कोई दिक्कत नहीं है, मगर राज्य को विशेष राज्य का दर्जा या विशेष पैकेज तो देना चाहिए. राजद नेता ने कहा कि नीतीश कुमार पीएम मोदी से लगातार मिल रहे हैं, उन्हें भी बोलना चाहिए. देशभर में जातिगत जनगणना कराई जाए. अभी तक जनगणना ही नहीं हुई है, उसी में एक काॅलम जाति का भी जोड़ना है.

गुरुवार को तेजस्वी यादव पटना में मीडिया से बातचीत कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने सीएम नीतीश कुमार के पीएम मोदी के पैर छूने पर भी तंज कसा. उन्होंने कहा कि सीएम तो हर किसी के पैर छू रहे हैं. अधिकारी तक के पैर छू रहे हैं. ऐसे में पीएम के पैर छूने में कोई दिक्कत नहीं है. उन्होंने आगे कहा कि नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनने में बिहार की बड़ी भूमिका रही है. बिहार से बड़ी संख्या में सांसद केंद्र में है. इसके बावजूद बिहार के साथ सौतेला व्यवहार हो रहा है. नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री से बिहार के विकास के लिए डिमांड रखनी चाहिए.

मालूम हो कि पीएम मोदी बुधवार को दरभंगा में राज्य के दूसरे एम्स के आधारशिला रखने पहुंचे थे. शुक्रवार को वह दोबारा बिहार दौरे पर आ रहे हैं. बिहार के जमुई जिले में पीएम जनजातीय गौरव दिवस समारोह में शामिल होंगे. जनजातीय गौरव दिवस बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर आयोजित हो रहा है.

tejashwi yadav news Bihar special status demand Bihar NEWS patna news