4 दिसंबर से फील्ड में उतरेंगे तेजस्वी यादव, कार्यकर्ता दर्शन के तीसरे चरण में करेंगे इन जिलों का दौरा

तेजस्वी यादव 4 दिसंबर से एक बार फिर फील्ड में नजर आएंगे. 4 से 24 दिसंबर के बीच तेजस्वी यादव कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद कार्यक्रम पर जा रहे हैं.

New Update
फील्ड में उतरेंगे तेजस्वी यादव

फील्ड में उतरेंगे तेजस्वी यादव

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव 4 दिसंबर से एक बार फिर फील्ड में नजर आएंगे. 4 से 24 दिसंबर के बीच तेजस्वी यादव कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद कार्यक्रम पर जा रहे हैं. तीसरे चरण के कार्यक्रम के लिए राजद ने शेड्यूल जारी कर दिया है.

4 दिसंबर से तेजस्वी यादव की यात्रा मुंगेर जिले से शुरू होगी, जो 5 दिसंबर को खगड़िया पहुंचेगी. 6 को बेगूसराय और 7 को लखीसराय, शेखपुरा जिला के कार्यकर्ताओं के साथ संयुक्त रूप से लखीसराय में तेजस्वी यादव संवाद करेंगे. इसके एक हफ्ते के बाद 15 दिसंबर को तेजस्वी यादव सुपौल पहुंचेंगे, 16 दिसंबर को सहरसा, 17 को मधेपुरा, 18 को अररिया, 19 को किशनगंज, 20 को पूर्णिया, 21 को कटिहार और 22 दिसंबर को भागलपुर में कार्यकर्ताओं के साथ संवाद करेंगे. अन्य जिलों की यात्रा का शेड्यूल बाद में जारी किया जाएगा.

इसके पहले तेजस्वी यादव ने मिशन 2025 विधानसभा सभा चुनाव के लिए पहले चरण की यात्रा 10 सितंबर से 17 सितंबर तक की थी. जिसकी शुरुआत उन्होंने मिथिलांचल जिले से की थी. इस यात्रा के दौरान तेजस्वी यादव समस्तीपुर, दरभंगा, मधुबनी, झंझारपुर और मुजफ्फरपुर के कार्यकर्ताओं से मिलने पहुंचे थे. दूसरे चरण में 16 अक्टूबर से 26 अक्टूबर तक राजद नेता की यात्रा चली थी. यह यात्रा बांका से शुरू हुई थी, लेकिन 16 और 17 अक्टूबर के कार्यक्रम के बाद झारखंड विधानसभा चुनाव और बिहार विधानसभा के चार सीटों पर उपचुनाव की घोषणा के बाद इसे स्थगित कर दिया गया था. उपचुनाव खत्म होने के बाद और विधानसभा शीतकालीन सत्र समाप्त होने पर एक बार फिर तेजस्वी यादव अपनी यात्रा पूरी करने के लिए निकल रहे हैं.

Karyakarta Darshan Yatra of Tejashwi Yadav tejashwi yadav news Tejashwi Yadav Yatra Bihar NEWS