देश की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की मंगलवार को 39वीं पुण्यतिथि देशभर में मनाई जा रही है.
देश की इकलौती महिला प्रधानमंत्री अपने समय से लेकर अब तक की महिलाओं में प्रेरणा के तौर पर जीवित रही है. जिस समय में महिलाओं को शिक्षा के अधिकार का भी इस्तेमाल करने नहीं दिया जाता था. उस समय इंदिरा गांधी प्रधानमंत्री बनकर उभरी और अपने शासन काल में कई कड़ी फ़ैसले लिए.
सोनिया गांधी, राहुल गांधी समेत कई कांग्रेस नेताओं ने दी श्रद्धांजलि
कांग्रेस पार्टी ने इंदिरा गांधी को उनके पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी है. कांग्रेस की प्रमुख सोनिया गांधी, पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड्गे, राहुल गांधी सहित कांग्रेस के कई नेताओं ने मंगलवार को शक्ति स्थल पर इंदिरा गांधी की समाधि पर पुष्प अर्पित किया है.
कांग्रेस सरकार देशभर में इंडिया गठबंधन बना रही है. इसी के नतीजतन बिहार से भी जदयू और राजद ने पूर्व प्रधानमंत्री को श्रद्धांजलि दी है. 31 अक्टूबर को पटना के इंदिरा गांधी आयुर्वैदिक संस्थान परिसर में पूर्व प्रधानमंत्री की पुण्यतिथि के मौके को राष्ट्रीय संकल्प दिवस के रूप में मनाया जा रहा है. इस कार्यक्रम में बिहार के राज्यपाल राजेंद्र आर्लेकर, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री तेजश्वी प्रसाद यादब भी शामिल रहे.
अब तक देश में दूसरी महिला प्रधानमंत्री नहीं बनी
राष्ट्रीय जनता दल यूनाइटेड के तेजस्वी यादव ने अपने एक्स अकाउंट पर ट्वीट कर इंदिरा गांधी को श्रद्धांजलि दी है- देश की प्रथम महिला प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी जी की पुण्यतिथि पर कोटि-कोटि नमन.
कांग्रेस, राजद, जदयू के अलावा भाजपा पार्टी के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी पूर्व प्रधानमंत्री को नमन किया है.
देश को आजाद हुए 76 साल हो चुके हैं, लेकिन आज तक देश में इंदिरा गांधी के अलावा कोई दूसरी महिला प्रधानमंत्री नहीं बन सकी है.