बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं मिलने का मामला अभी तक गर्म है. इस मामले पर बिहार राजद अपने तरीके से प्रहार कर रहा है, तो वहीं संसद में भी इससे लेकर विरोध प्रदर्शन हो रहा है. गुरुवार को राजद सांसद मीसा भारती ने बिहार के लिए विशेष पैकेज का अपना वादा पूरा नहीं करने पर पीएम मोदी से माफी मांगने को कहा. मीसा भारती ने कहा कि बिहार को मिली वर्तमान सहायता अपर्याप्त है.
विशेष राज्य का दर्जा समेत एससी/एसटी/ओबीसी की हाकमरी बंद कर देश में जातिगत जनगणना कराने की मांग को लेकर भी राजद, माले और कांग्रेस ने विरोध प्रदर्शन किया. संसद भवन के मुख्य द्वार पर सांसदों का प्रदर्शन देखा गया. यहां सांसदों ने मोदी-नीतीश बिहार को ठगना बंद करो, अब बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दो, एससी/एसटी/ओबीसी का हक खाना बंद करो, अब देश में जनगणना कराओ के नारे लगाए.
मीसा भारती ने विशेष राज्य के दर्जे पर आगे कहा कि एक समय नीतीश कुमार भी यही मांग कर रहे थे. आज बिहार में डबल इंजन की सरकार बन गई है. पीएम मोदी बिहार दौरे पर पहुंचे तो कहा कि राज्य को विशेष पैकेज देंगे, लेकिन अब पीएम को यह याद नहीं कि उन्होंने पहले क्या कहा था. बिहार को मिली मौजूद सहायता कम है. बिहार की जनता के साथ धोखा हुआ है.
प्रदर्शन में मीसा भारती के साथ मनोज झा, संजय यादव, सुधाकर सिंह, वाम दल के सांसद सुदामा प्रसाद सहित कई अन्य सांसद नजर आए.