देशभर के चांद प्रेमियों को शनिवार के दिन एक रोमांचक चांद देखने को मिलेगा. देशभर में शरद पूर्णिमा के मौके पर शनिवार को चंद्र ग्रहण लग रहा है. यह साल का आखिरी चंद्र ग्रहण है जो शनिवार को देखा जा सकेगा. यह चंद्र ग्रहण रात को 1:05 से शुरू होकर 2:24 तक पूरे 1 घंटा 19 मिनट तक भारत में दिखाई देगा.
अगला चंद्रग्रहण 7 सितंबर 2025 को दिखाई देगा
चंद्र ग्रहण का सूतक शाम 4:00 बजे से देश भर में शुरू हो जाएगा. जिस दौरान देश के सभी मंदिरों के पट बंद रहेंगे. 28 अक्टूबर 2023 के बाद अगले साल कोई भी चंद्र ग्रहण देश में नहीं दिखाई देगा. 7 सितंबर 2025 को अगला चंद्र ग्रहण भारत में दिखाई देगा. जो पूर्ण चंद्रग्रहण होगा. इसके पहले 8 नवंबर 2022 को पूर्ण चंद्र ग्रहण भारत में आखिरी बार देखा गया था. शनिवार को लगने वाला चंद्र ग्रहण आंशिक चंद्रग्रहण होगा.
चंद्र ग्रहण तब लगता है जब पूर्णिमा के दिन चंद्रमा पृथ्वी की छाया में आ जाती है. ग्रहण के दौरान सूर्य, पृथ्वी और चंद्रमा एक लाइन में हो जाते हैं. पूर्ण चंद्र ग्रहण तब लगता है जब पूरा चंद्रमा पृथ्वी से ढक जाता है.
शनिवार का यह चंद्र ग्रहण बिहार में भी देखा जाएगा. ग्रहण को भारत के अलावा यूरोप, ऑस्ट्रेलिया, अफ्रीका और पूर्वी अमेरिका में भी देखा जा सकेगा.