दरभंगा एम्स निर्माण का रास्ता अब साफ होता हुआ नजर आ रहा है. दरअसल एम्स निर्माण के लिए शोभन के बाईपास के पास प्रस्तावित जमीन को हरी झंडी मिल गई है. केंद्र सरकार ने इसके लिए मंजूरी दे दी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बिहार सरकार को पत्र लिखकर जल्द ही भूमि हस्तांतरण की प्रक्रिया को शुरू करने के लिए कहा है.
जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने शुक्रवार को इसकी जानकारी सोशल मीडिया के जरिए साझा की है. जिसमें यह बताया गया है कि दरभंगा के शोभन में जल्द ही इसका निर्माण शुरू हो जाएगा. संजय झा ने अपने पोस्ट में कहा कि दरभंगा में एम्स निर्माण के लिए बिहार सरकार की तरफ से शोभन-एकमी बाईपास के पास प्रस्तावित जमीन का सर्वेक्षण 18 और 19 मार्च 2014 को केंद्र सरकार की तकनीकी टीम ने किया था. टीम की रिपोर्ट में इस जमीन को एम्स निर्माण के लिए उपयुक्त बताया गया है. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने भी जमीन पर एम्स बनाने की मंजूरी दी है. दरभंगा में जल्द ही इसका काम शुरू हो जाएगा.
संजय झा ने आगे बताया कि प्रस्तावित जमीन पर एम्स निर्माण की मंजूरी मिलने के बाद राज्य सरकार जल्द ही 150 एकड़ से ज्यादा की प्रस्तावित जमीन केंद्र को निशुल्क देगी. राज्य सरकार अपने संसाधनों से बिजली, पानी की आपूर्ति की व्यवस्था करेगी. आवागमन के लिए यहां फॉरलेन रोड की कनेक्टिविटी भी आने वाले दिनों में होगी. दरभंगा एम्स निर्माण से शहर को नया विस्तार मिलेगा, जिससे नए क्षेत्र का तेजी से विकास होगा और रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे.