क्या आपके पास है 2000 के गुलाबी नोट? अगर आपके पास है तो जल्दी से बैंक जाकर इसे आज ही जमा करा दें या फिर बदलवाकर दूसरे नोट ले लें. 2000 के नोट बदलने का आज आखिरी दिन है.
19 मई को आरबीआई ने 2000 रुपये के नोट को चलन से वापस लेने की घोषणा की थी. जिसके बाद 30 सितंबर तक इसे बैंकों में जमा करने या बदले में दूसरा नोट लेने की एडवाइजरी जारी की गई थी.
30 सितंबर तक कई नोट चलन में थे. जिसके बाद आरबीआई ने 2000 रुपये के नोटों को बदलने की आखिरी तारीख 7 अक्टूबर तक बढ़ा दी थी. आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा था कि चलन से वापस लिए गए 2000 रुपये के नोटों में से 96% बैंकों में जमा कर दिए गए हैं, लेकिन नोट 12,000 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य के नोट अभी भी प्रचलन में हैं.
शाम 4:00 बजे कोई भी 2000 के नोट जमा या बदले
2000 के नोट बदलने का आज आखिरी दिन है. आज शाम 4:00 बजे तक कोई भी व्यक्ति 2000 के नोट जमा करने या बदलने के लिए बैंक जा सकता है. इसके अलावा रात 12:00 बजे तक एटीएम के जरिए भी 2000 के नोट जमा किए जा सकते हैं.
देश में 2016 में 2000 रुपये के नोट जारी किए गए थे. उस वक्त 500 रुपये और 1000 रुपये के नोटों को चलन से बाहर कर दिया गया था. बाद में आरबीआई ने 2018-19 में 2000 रुपये के नोटों की छपाई बंद कर दी, जिस पर उसने कहा कि अन्य नोट बाजार में पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं।
हालांकि, अगर 7 अक्टूबर के बाद भी आपके पास 2000 रुपये के नोट बचे हैं तो घबराने की जरूरत नहीं है. 7 अक्टूबर के बाद भी आरबीआई के इश्यू ऑफिस में इसे बदला जा सकता है. आरबीआई ने इसके लिए 19 क्षेत्रीय कार्यालयों का चयन किया है। एक बार में सिर्फ 20,000 रुपये तक के नोट ही बदले जा सकेंगे.