झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण के नामांकन का आज आखिरी दिन है. इसके पहले (24 अक्टूबर) गुरुवार को राज्य में नामांकन का नया रिकॉर्ड बना. यहां एक दिन में 333 से अधिक कैंडिडेट ने नामांकन दाखिल किया. पहले फेज में राज्य के 43 सीटों पर चुनाव हो रहे हैं, जिसके चलते उम्मीदवारों के नामांकन का यह नया रिकॉर्ड दर्ज हुआ है. इसके पहले 2014 और 2019 के चुनाव में पहले चरण में 13-13 सीटों के लिए मतदान हुए थे.
आज भाजपा के सात उम्मीदवार नामांकन दाखिल करने पहुंचेंगे. इनमें बोरियों से लोबिन हेंब्रम नामांकन दाखिल करेंगे, जिनके साथ बाबूलाल मरांडी मौजूद रहेंगे. बड़कागांव से रोंशन लाल चौधरी केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी की मौजूदगी में नामांकन दाखिल करेंगे. बोकारो से बिरंची नारायण बाबूलाल मरांडी और डॉक्टर लक्ष्मीकांत वाजपेयी की मौजूदगी में नामांकन दाखिल करेंगे. सिंदरी से तारा देवी, धनबाद से राज सिंह, सरायकेला से चंपाई सोरेन, खरसावां से सोनाराम बोदरा भी आज नामांकन दाखिल करेंगे. इन सभी प्रत्याशियों के नामांकन में असम सीएम और झारखंड चुनाव सह प्रभारी हिमंत बिस्वा सरमा शामिल होंगे.
इसके पहले गुरुवार को सीएम हेमंत सोरेन ने बरहेट सीट के लिए, उनके पत्नी कल्पना सोरेन ने गांडेय विधानसभा सीट के लिए नामांकन भरा. रांची विधानसभा सीट के लिए महुआ माजी ने कल नामांकन दाखिल किया. इनके अलावा नेता प्रतिपक्ष उमर बाउरी ने चंदनकियारी, पूर्व मंत्री सीपी सिंह ने रांची और नीलकंठ सिंह मुंडा ने खूंटी से नामांकन भरा.